प्रभात खबर इंपैक्ट : झारखंड के शहीद तेलंगा खड़िया के गांव को लिया गोद, परपोता की वृद्धा पेंशन स्वीकृत
प्रभात खबर में खबर छपने के बाद गुमला जिला प्रशासन ने शहीद के गांव घाघरा को गोद ले लिया है. अधिकारियों ने विकास का खाका भी तैयार किया है. शहीद के परपोता जोगिया खड़िया की वृद्धावस्था पेंशन भी स्वीकृत हो गयी है.
Jharkhand News, गुमला न्यूज (दुर्जय पासवान) : झारखंड के गुमला जिला प्रशासन ने शहीद तेलंगा खड़िया के वंशजों के गांव घाघरा को गोद ले लिया है. गोद लेने के साथ ही अधिकारियों ने गांव पहुंचकर विकास का खाका भी तैयार किया. इतना ही नहीं, शहीद के परपोता की वृद्धा पेंशन भी स्वीकृत कर दी गयी है.
गुमला जिला प्रशासन ने कहा है कि शहीद तेलंगा खड़िया के घाघरा गांव में बहुत जल्द पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, शहीद आवास, सड़क, अखड़ा व चबूतरा का निर्माण होगा. वहीं प्रशासन ने शहीद के परपोता जोगिया खड़िया का वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत करते हुए पीपीओ पत्र सौंपा. वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत होने से जोगिया खड़िया व उसके परिवार के लोग खुश हैं और प्रभात खबर के प्रति आभार प्रकट किया.
जोगिया ने कहा कि पेंशन के लिए मैं वर्षों से सरकारी बाबुओं के कार्यालयों का चक्कर काट रहा था. परंतु प्रभात खबर की पहल से ये हो सका. साथ ही गांव के विकास की भी उम्मीद जगी है. इधर, सिसई विधायक जिग्गा सुसारन होरो भी शहीद के परिवार की मदद को आगे आये हैं. विधायक ने शहीद के परिवार को 100 किलो चावल व नकद राशि दी है.
Also Read: बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत पारा लीगल वॉलेंटियर ने की खुदकुशी की कोशिश, युवकों ने बचायी जान
प्रभात खबर में वीर शहीद तेलंगा खड़िया के वंशजों की खबर छपने के बाद शहीद के परिवार को सरकारी योजनाएं से जोड़ने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा के निर्देश पर शुक्रवार को आइटीडीए निदेशक इंदू गुप्ता, बीडीओ सुनीला खलखो, सीओ अरुणिमा एक्का शहीद के वंशजों की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने और परिवार को आवश्यक सरकारी लाभ देने के मकसद से शहीद के सिसई प्रखंड स्थित गांव घाघरा नागफेनी पहुंचे. साथ में सिसई विधायक प्रतिनिधि प्रकाश उरांव भी थे.
Also Read: झारखंड में इंटर फेल विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ धनबाद बंद का मिला-जुला असर,जगह-जगह प्रदर्शन
अधिकारियों ने घाघरा गांव पहुंचकर शहीद तेलंगा खड़िया के वंशजों का हालचाल जाना. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा गांव की मूलभूत सुविधाओं की मांग करने पर मौके पर ही जिला कल्याण पदाधिकारी अजय जेराल्ड मिंज द्वारा शहीद के गांव घाघरा को गोद लिये जाने की घोषणा की. साथ ही ग्रामीणों को सरकारी प्रक्रिया के तहत गांव में बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, शहीद आवास, सड़क, अखड़ा-चबूतरा सहित अन्य सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. बीडीओ ने शहीद के परपोते जोगिया खड़िया को हाथों-हाथ वृद्धावस्था पेंशन का पीपीओ पत्र दिया गया.
स्थानीय विधायक जिग्गा सुसारन होरो ने अपनी ओर से विधायक प्रतिनिधि के हाथों एक क्विंटल चावल व दो हजार रुपये नकद परिवार के लिए भेजवाया था. जिससे प्रकाश उरांव ने परिजनों को सौंपा. मौके पर जेएमएम जिला उपाध्यक्ष शशिकांत साहू, केंद्रीय सदस्य अमर टोप्पो, प्रखंड अध्यक्ष रवि उरांव, सुजीत बैठा, दिलीप साहू, दीपक साहू, मंगरा खड़िया, गंदुर उरांव, रसीद अंसारी, बासुदेव उरांव सहित कई लोग उपस्थित थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra