13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर इंपैक्ट : अधिकारियों के गायब रहने व ऑफिस बंद पर सख्त दिखे गुमला डीसी, दिये कई निर्देश

jharkhand news: प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद गुमला डीसी शिशिर कुमार सिन्हा खुद गुमला प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान प्रखंड आपूर्ति कार्यालय बंद मिला, वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भी अनुपस्थित थे. उन्होंने कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया है.

Jharkhand news: प्रभात खबर में छपी समाचार का असर हुआ है. गुमला डीसी शिशिर कुमार सिन्हा अधिकारियों के गायब रहने और ऑफिस बंद रखने के मामले में गंभीर हैं. इस बाबत डीसी श्री सिन्हा खुद गुमला प्रखंड सह अंचल कार्यालय की जांच करने पहुंचे. जांच के क्रम में पाया कि प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में ताला लटका हुआ है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह मार्केटिंग ऑफिसर भी कार्यालय में नहीं हैं. इस पर डीसी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कई दिशा-निर्देश दिये.

वहीं, लक्ष्मण नगर निवासी आशा देवी, डुमरटोली निवासी मधु मेरीना लकड़ा सहित अन्य लोगों ने बताया कि वे लोग राशन कार्ड से नाम हटवाने एवं नाम सुधरवाने के लिए पिछले कई दिनों से प्रखंड आपूर्ति कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन, कार्यालय में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के नहीं रहने के कारण काम नहीं हो पा रहा है.

इस पर डीसी श्री सिन्हा ने मौके पर उपस्थित जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी को कार्डधारियों की समस्याओं का त्वरित निदान करने का निर्देश दिया. साथ ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के विलंब से कार्यालय में आने, फरियादियों की समस्याओं का समय पर निष्पादन नहीं करने तथा कार्यालय में अनुपस्थित रहने पर फटकार लगाते हुए कार्यपद्धति में सुधार लाने तथा समय पर फरियादियों की समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया.

Also Read: रांची, लोहरदगा और गुमला में रात्रि पाठशाला की संख्या 80 हुई, चार हजार बच्चे कर रहे शिक्षा ग्रहण

डीसी ने कहा कि फरियादियों को अनावश्यक रूप से कार्यालय का चक्कर ना लगवायें. अन्यथा सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहे. वहीं, प्रखंड और अंचल के अन्य कार्यालयों का भी जायजा लिया. इस दौरान कई कर्मी बिना मास्क के कार्यालय में कार्य करते नजर आये. इस पर डीसी ने नाराजगी प्रकट करते हुए सभी कर्मियों को आवश्यक रूप से मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया. निरीक्षण क्रम में अंचलाधिकारी कुशलमय केनेथ मुंडू सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

रिपोर्ट : जगरनाथ, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें