Loading election data...

प्रभात खबर इंपैक्ट : बाइपास सड़क का गुमला एसपी ने किया निरीक्षण,बोले- डुमरडीह के समीप बीट का होगा निर्माण

jharkhand news: गुमला बाइपास सड़क निर्माण को लेकर खबर का असर हुआ है. एसपी डॉ एतेहशाम वकारीब ने इसका निरीक्षण करते हुए पुलिस की गश्ती करने और डुमरडीह चौक पर एक बीट शेड निर्माण की बात कही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2022 8:20 PM
an image

Jharkhand news: गुमला पुलिस भी चाहती है कि जल्द बाइपास सड़क बनें, ताकि गुमला शहर में जाम न लगे और सड़क हादसों को भी रोका जा सके. इसी के तहत सोमवार को गुमला के पुलिस अधीक्षक डॉ एतेहशाम वकारीब ने बाइपास सड़क का निरीक्षण किया. साथ में गुमला के सदर थानेदार मनोज कुमार, इंस्पेक्टर बैजू उरांव, स्थानीय संवेदक जगलाल प्रसाद, संदीप प्रसाद थे. सभी अधिकारियों ने बाइपास सड़क का निरीक्षण किया.

बाइपास के बनने से शहरों में बड़े वाहन नहीं करेंगे एंट्री

12 किमी बन रही सड़क को एक छोर से दूसरे छोर तक जाकर देखा. जहां काम नहीं हुआ है. वहां काम करने के लिए कहा. एसपी ने कहा कि जितना जल्द हो. सड़क का काम पूरा करें, ताकि बाइपास सड़क चालू कर बड़ी वाहनों को गुमला शहर में प्रवेश ना कराकर बाइपास सड़क से पार कराया जायेगा.

बाइपास सड़क पर पुलिस की होगी गश्ती

एसपी डॉ वकारीब ने कहा कि सड़क पूर्ण होने से गुमला शहर जाम मुक्त होगा. साथ ही सड़क हादसे भी कम होगी. इसको लेकर ठेकेदार को अविलंब बाइपास सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही प्रभारी सीसीआर व थानेदार को भी निर्देश दिया कि बाइपास सड़क पर पीसीआर से गश्ती करें, ताकि अवांछनीय एवं असामाजिक तत्वों का जमावड़ा नहीं हो सके. साथ ही आमजन आवगमन में सुरक्षित महसूस करे.

Also Read: गुमला : बाइपास सड़क का निर्माण कार्य शुरू, एक माह में काम पूरा करने का है लक्ष्य
खबर का दिखा असर

बाइपास सड़क पूर्ण होने पर सीआरपीएफ कैंप के सामने से गुमला पुलिस नाका लगाकर बड़े वाहनों को बाइपास मार्ग से जाने का निर्देश दिया जायेगा, ताकि अनावश्यक वाहनों को शहर के अंदर प्रवेश करने से रोका जा सकेगा. बाइपास सड़क के डुमरडीह चौक पर एक बीट शेड निर्माण के लिए थानेदार को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया, ताकि बीट पुलिस द्वारा बाइपास सड़क में होने वाले आवागमन पर नजर रख सके. बता दें कि प्रभात खबर ने बाइपास सड़क का मुद्दा उठाया है. इसके बाद बाइपास सड़क का काम तेजी से चल रहा है.


रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.

Exit mobile version