Prabhat Khabar Impact: मंत्री चंपई सोरेन ने लिया संज्ञान, शहीद तेलंगा खड़ियां के गांव की बदलेगी सूरत
शहीद तेलंगा खड़िया की क्षतिग्रस्त प्रतिमा का समाचार प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद मंत्री चंपई सोरेन ने इसे संज्ञान में लिया है. उन्होंने शहीद की प्रतिमा की मरम्मत कराने. गांव में बदलाव लाने और शहीद के वंशज विकास खड़िया को आइटीआइ कॉलेज, गुमला में दाखिला कराने का निर्देश आधिकारियों को दिया है.
Prabhat Khabar Impact: देश के लिए जान देने वाले शहीद तेलंगा खड़िया की क्षतिग्रस्त प्रतिमा का समाचार प्रभात खबर में छपने के बाद खबर का असर हुई है. झारखंड राज्य के मंत्री चंपई सोरेन ने मामले में संज्ञान लिया है. उन्होंने गुमला उपायुक्त को निर्देश देते हुए कहा है कि शहीद की प्रतिमा की मरम्मत कराये. गांव की बदहाल स्थिति में बदलाव लाये. वहीं शहीद के वंशज विकास खड़िया को आइटीआइ कॉलेज, गुमला में दाखिला कराने का निर्देश दिया है. वहीं, अधिकारियों को शहीद के गांव की मॉनिटरिंग करते रहने के लिए कहा गया है, ताकि शहीद के गांव का विकास हो सके. मंत्री चंपई सोरेन के एक्शन के बाद गुमला प्रशासन हरकत में आया. प्रशासन शहीद के वंशज विकास खड़िया का आइटीआइ कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 28 अगस्त के बाद विकास का कॉलेज में दाखिला हो जायेगा.
घाघरा गांव में रहते हैं शहीद तेलंगा खड़िया के वंशज
बता दें कि सिसई प्रखंड के घाघरा गांव में शहीद तेलंगा खड़िया के वंशज रहते हैं. गांव जाने वाली सड़क के किनारे शहीद की प्रतिमा है. जिसे असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. प्रशासन को इसकी जानकारी है. परंतु, शहीद की क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत कराने की अबतक पहल नहीं की. वहीं शहीद के गांव का विकास भी नहीं हुआ है. पानी व सड़क जैसी समस्या से शहीद के वंशज जूझ रहे हैं. यहां तक कि गरीबी व आर्थिक तंगी के कारण शहीद के वंशज पलायन कर रहे हैं.
मंत्री चंपई सोरेन ने लिया संज्ञान
प्रभात खबर लगातार शहीद तेलंगा खड़िया को मान सम्मान देने, गांव की बदहाल स्थिति में बदलाव लाने व परिवार की गरीबी का मामला अखबार के माध्यम से उठाते आ रहा है. परंतु, प्रशासन द्वारा ईमानदारी से काम नहीं होने के कारण शहीद का गांव उपेक्षित है. यहां तक कि शहीद की प्रतिमा का अपमान भी हो रहा है. हालांकि, प्रभात खबर में खबर छपने के बाद मंत्री चंपई सोरेन द्वारा संज्ञान लेने के बाद अब शहीद के गांव, परिवार व प्रतिमा की दिन बहुरने की उम्मीद है.
मंत्री ने कहा : महापुरुषों के लिए कुछ करने का मौका बहुत सौभाग्य से मिलता है
झारखंड राज्य के मंत्री चंपई सोरेन ने गुमला डीसी से कहा है कि यह दु:खद है. इन जैसे वीर शहीदों की वजह से ही हमारा देश आजाद है. झारखंड के महान शहीद तेलंगा खड़िया जी की इस प्रतिमा को यथाशीघ्र मरम्मत करवाने का इंतजाम करें. गांव में अधिकारियों को भेज कर ग्रामीणों और उनके परिजनों की अन्य समस्याओं को लेकर भी साकारात्मक पहल करें. मंत्री ने डीसी से यह भी कहा है कि अधिकारियों से कहिए कि इस मामले को निजी स्तर पर मॉनिटरिंग करें. ऐसे महापुरुषों के लिए कुछ करने का मौका बहुत सौभाग्य से मिलता है.
डीसी ने कहा : विकास का 28 अगस्त के बाद होगा नामांकन
प्रभात खबर में खबर छपने के बाद मंत्री द्वारा संज्ञान लिये जाने के बाद गुमला उपायुक्त सुशांत गौरव ने कहा है कि शहीद के वंशज विकास खड़िया का 28 अगस्त के बाद आइटीआइ कॉलेज में प्रवेश करा दिया जायेगा. गांव के बदलाव व प्रतिमा की मरम्मत के संबंध में डीसी ने कहा कि परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी है. निविदा की प्रक्रिया और कार्य आदेश के बाद काम चालू कर दिया जायेगा.
विकास ने कहा : खबर छपने के बाद मुझे अधिकारी फोन किये थे
शहीद तेलंगा खड़िया के वंशज विकास खड़िया ने कहा कि प्रभात खबर में बुधवार को समाचार छपने के बाद एक अधिकारी ने मुझे फोन किया था. अधिकारी ने कहा है कि मेरा नामांकन आइटीआइ कॉलेज में हो जायेगा. इधर, गुमला के डुमरडीह स्थित आइटीआइ कॉलेज के निदेशक रामलाल प्रसाद ने कहा है कि शहीद के वंशज विकास खड़िया के पढ़ाई में कोई अड़चन है तो मैं मदद करूंगा. विकास का अपने कॉलेज में नि:शुल्क नामांकन लेने के साथ ही ड्रेस व अन्य मदद करूंगा. साथ ही कॉलेज छात्रावास में रहने की भी नि:शुल्क व्यवस्था किया जायेगा.
Also Read: नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज की अधिसूचना पर रोक, CM हेमंत सोरेन के निर्णय पर जनजातीय समुदाय में खुशी
रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.