प्रभात खबर का असर : मंत्री चंपई सोरेन ने लिया संज्ञान छात्रवृत्ति देने का दिया निर्देश, जानें पूरा मामला
झारखंड राज्य के मंत्री चंपई सोरेन ने मामले में संज्ञान लिया है. उन्होंने गुमला जिले के 31203 छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए बैंकों में खाता खोलने व मैपिंग करने का निर्देश दिया है.
गुमला : प्रभात खबर में प्रकाशित समाचार का असर हुआ है. झारखंड राज्य के मंत्री चंपई सोरेन ने मामले में संज्ञान लिया है. उन्होंने गुमला जिले के 31203 छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए बैंकों में खाता खोलने व मैपिंग करने का निर्देश दिया है. मंत्री ने गुमला उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा को निर्देश देते हुए कहा है कि 31203 छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलना, गंभीर मामला है.
इसके समाधान हेतु कल्याण विभाग गुमला के अधिकारियों तथा स्थानीय बैंकों के अधिकारियों की बैठक बुलायें. ताकि उनसे समन्वयक स्थापित करके इस समस्या का समाधान निकाला जा सके. यहां बता दें कि प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद मंत्री ने चिंता प्रकट की है. बैंकों की लापरवाही के कारण इन छात्रों को महीनों से छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है. जिससे गुमला के गरीब छात्रों के पढ़ाई पर असर पड़ रहा है.