डुमरी प्रखंड में 35 करोड़ रुपये बनी सड़क की मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है. यह सड़क पहली बरसात में ही सड़क जगह-जगह टूटने लगी है. पब्लिक की शिकायत पर प्रभात खबर ने समाचार प्रकाशित की. इसके बाद विभाग व गुमला प्रशासन हरकत में आया. टूट चुकी सड़क की पुन: मरम्मत करने का काम शुरू कर दिया गया है. टूटी सड़क की कालीकरण सामग्री भर व रोलर चला कर मरम्मत की गयी.
ज्ञात हो कि अखबार में इस समाचार को प्रमुखता के प्रकाशित की गयी थी, जो डुमरी से केराकोना तक टू लेन सड़क बनायी गयी है. अस्ता गांव के बाहर जंगल बीच बने पुल के समीप सड़क में दरार पड़ गयी थी. इस सड़क निर्माण कार्य का एक वर्ष भी पूरा नहीं हुआ था. सड़क की लंबाई लगभग 16 किमी है. लोगों ने कहा है कि सड़क की मरम्मत मजबूती से हो. अगर इस बार सड़क टूटी, तो संबंधित विभाग के खिलाफ सीएम को पत्राचार किया जायेगा.