Prabhat Khabar Impact: गुमला के परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम-टू की मरम्मत में हुई गड़बड़ी का समाचार प्रभात खबर में छपने के बाद इसका असर हुआ है. गुमला उपायुक्त सुशांत गौरव ने मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने स्टेडियम का स्थल निरीक्षण किये. स्टेडियम में हुए काम की जांच की. जांच में उन्होंने पाया कि जिस प्रकार का काम होना था. वह नहीं हो पाया है. स्टेडियम-2 के प्रवेश द्वार में जमें कीचड़ एवं अनियमित कार्यों को देखते हुए उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने स्टेडियम के कार्यों को करने वाले जेई पर विभागीय कार्यवाही करने के लिए स्पष्टीकरण की मांग की. उन्होंने मैदान व स्टेडियम के समीप साफ सफाई करवाने, नाली की सफाई एवं आवश्यक मरम्मत जल्द से जल्द करवाने का भी निर्देश दिया.
स्टेडियम में एक करोड़ खर्च, पर अब भी खेलने लायक ग्राउंड नहीं
बता दें कि स्टेडियम-2 की मरम्मत व ग्राउंड में मिट्टी डालने में एक करोड़ रुपये खर्च हो गया. परंतु, अभी भी ग्राउंड खेलने लायक नहीं है. ग्राउंड में मिटटी डालने में ठेकेदार ने बड़ा घोटाला किया है. मामूली तरीके से मिटटी डालकर काम को फाइनल दिखाकर पैसा की निकासी कर ली. जबकि अभी भी ग्राउंड में 100 से अधिक ट्रैक्टर मिटटी की जरूरत है. स्टेडियम-2 के अलावा डीसी ने शहरी क्षेत्र स्थित इंडोर स्टेडियम, गांधी पार्क, अल्बर्ट एक्का स्टेडियम-वन, नया बन रहे लाइब्रेरी इत्यादि का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कई दिशा निर्देश दिये.
क्या है मामला
क्रिकेट खेल को बढ़ावा देने के लिए परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम-टू की मरम्मत पांच माह पूर्व हुई थी. मरम्मत में एक करोड़ रुपये खर्च हुए थे. लेकिन, पहली ही बरसात में स्टेडियम में किए गए गुणवत्तापूर्ण कार्य की पोल खुल गयी. ग्राउंड में जगह-जगह जलजमाव और कीचड़ जमा हो गया. स्टेडियम गेट के समीप जलजमाव हो गया. जिससे खिलाड़ियों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई.
रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.