प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 26 को

नगर भवन में सुबह 10 बजे शुरू होगा कार्यक्रम, 300 होनहार होंगे सम्मानित

By Prabhat Khabar Print | June 24, 2024 10:57 PM

गुमला.

गुमला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 26 जून को नगर भवन गुमला में होगा. सुबह नौ बजे से 9.45 तक रजिस्ट्रेशन होगा. वहीं 10 बजे से सम्मान समारोह का शुभारंभ हो जायेगा. छात्रों को समय पर कार्यक्रम स्थल पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करा लेना है. रजिस्ट्रेशन के लिए मार्क सीट की फोटो कॉपी लाना अनिवार्य है. समारोह में मैट्रिक व इंटर के तीनों संकाय के 300 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए छात्रों का रजिस्ट्रेशन जारी है, जो छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाये हैं. वे छात्र सीधे 26 जून को नगर भवन में सुबह नौ बजे पहुंच कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. गुमला जिले के टॉपर छात्रों की पहली सूची 20 जून के अखबार में प्रकाशित की गयी है. बाकी छात्र जिनका 80 प्रतिशत से अधिक अंक हैं, वे अब सीधे 26 जून को नगर भवन में पहुंच सकते हैं. इधर छात्र रजिस्ट्रेशन के लिए कार्यक्रम के दिन अपने मार्कशीट की फोटो कॉपी लेकर आयेंगे. अधिक जानकारी के लिए प्रभात खबर गुमला के मोबाइल नंबर 9471501007 व 7004243637 में संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version