बालक में प्रदीप व बालिका वर्ग में आशा प्रथम

चाहा मैदान में हुई 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में पांच राज्यों के 500 युवक व युवती दौड़े

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 9:42 PM

गुमला.

शहर के चाहा मैदान में 1600 मीटर दौड़ महाकुंभ प्रतियोगिता हुआ. लक्ष्य फिजिकल एकेडमी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में झारखंड के अलावा ओड़िशा, बंगाल, बिहार व छत्तीसगढ़ राज्यों के 500 से अधिक युवक-युवती शामिल हुए. सभी युवक-युवती आर्मी, अग्निवीर, पुलिस, होमगार्ड आदि प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं. प्रतियोगिता की तैयारी के लिए युवक-युवतियों की प्रतिभा जांचने के लिए दौड़ हुई. इसमें कई राज्य व राष्ट्रीय स्तर के एथलीट भी भाग लिये. बालिका वर्ग में पांच मिनट 30 सेकेंड का समय लेते हुए रांची की आशा कुमारी ने 1600 मीटर दौड़ पूरी कर रिकॉर्ड बनाया. बालिका वर्ग में टॉप टेन में आशा कुमारी (रांची), हीरा सांगा (खूंटी), सुशांति कुमारी (रांची), फूल कुमारी (गुमला), सुमन कुमारी (रांची), चंद्रमुनी उरांव (गुमला), सुषमा बाई (जशपुर), चंचल मुंडा (रांची), आरती कुमारी (गुमला) व पूजा कुमारी गुमला रही. वहीं बालक वर्ग में टॉप टेन में प्रदीप कुमार (रांची), उमेश उरांव (सिसई), कालो मुंडू (खूंटी), गुलशन डुंगडुंग (रांची), सोमनाथ लकड़ा (गुमला), भन्ने कोडा (चाईबासा), दिनेश महतो (सिमडेगा), हेमंत कुमार महतो (रांची), आशीष कुजूर (गुमला) व अभिनंदन कुमार गया शामिल हैं. सभी विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः पांच हजार, तीन हजार, दो हजार, पंद्रह सौ रुपये, एक हजार, आठ सौ रुपये, सात सौ रुपये, छह सौ रुपये, पांच सौ रुपये की राशि के साथ मेडल व शॉल दिया गया. इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन अतिथियों ने दीप जला कर व हरी झंडी दिखा कर किया. मुख्य अतिथि पत्रकार सह जिला प्रेस क्लब गुमला के महासचिव दुर्जय पासवान, विशिष्ट अतिथि हिंदुस्तान होटल के मालिक मनीष साहू, समाज कल्याण विभाग गुमला की सुपरवाइजर राज लक्ष्मी लकड़ा के साथ समाजसेवी पुनीत लाल, राम अवतार भगत, कृषि विभाग से दीपक कुमार, भूमि संरक्षण विभाग से आशीष, नरेश टुडू, प्रताप कुमार, बबलू खान, पूर्व मुखिया अमित एक्का, देवेंद्र लाल उरांव थे. मौके पर समाजसेवी संतोष झा, लक्ष्य फिजिकल एकेडमी के निदेशक नेल्सन भगत, विकास साहू, प्रेमचंद साहू, दीपक कुमार, नीलेश कुमार साहू, महात्मा उरांव, विकास कुमार साहू, अमित कमांडो, नवीन असुर, विक्रम राज ठाकुर, रवि गुप्ता, बबलू साहू, अनीस साहू, रवि उरांव, गजेंद्र उरांव, अंशु कुमारी, प्रिया कुमारी, पूनम कुमारी, सुप्रिया कुमारी, दीपिका कुमारी, सीमा कुमारी, सरोज कुमारी, दीप्ति किंडो आदि मौजूद थे.

मेरा प्रयास है कि गुमला के अधिक से अधिक युवा आर्मी में जायें : निदेशक

लक्ष्य फिजिकल एकेडमी के निदेशक नेल्सन भगत ने कहा है कि हाल के दिनों में राज्य के कई हिस्सों में अग्निवीर, आर्मी, पुलिस व होमगार्ड की बहाली होनी है. इसके लिए हजारों युवक-युवतियां तैयारी कर रहे हैं. इन युवक-युवतियों की प्रतिभा जांचने के लिए गुमला में दौड़ महाकुंभ का आयोजन किया गया, जिसमें पांच सौ से अधिक युवक-युवतियां शामिल हुए. उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि गुमला के अधिक से अधिक युवा आर्मी में जायें.

निरंतर प्रयास से ही मिलती है सफलता : मनीष

विशिष्ट अतिथि मनीष साहू ने बच्चों को जीवन के लक्ष्य को पाने के लिए जीवठता के साथ निरंतर प्रयास करने की सलाह से मोटिवेट किया. महिला अतिथि राजलक्ष्मी लकड़ा ने विवेकानंद की पंक्ति उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाये. कह कर मोटिवेट किया. बालिकाओं को कहा कि हम महिलाएं पुरुषों से किसी दृष्टिकोण में काम नहीं है. बस आत्मबल जागने की जरूरत है.

आगे बढ़ना है, तो नशापान से दूर रहें युवा : पुनीत

समाजसेवी पुनीत लाल ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा है कि अगर आपको बुलंदी को छूना है और आगे बढ़ना है, तो आपको नशापान से दूर रहे. जीवन में कई ऐसे मोड़ आते हैं. हर मोड़ में आपको संभल कर आगे चलना होगा. अभी तीन माह के अंदर में जो भी प्रतियोगिता है, उसकी तैयारी आप पूरी लगन से करें. तीन माह के समय को आप समर्पित कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में लगा दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version