12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला के इन इलाकों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनेगी 10 किमी सड़क

इस पर विभाग के इइ ने कहा है कि जैसे टेंडर डिसाइड होगा, सड़क का काम शुरू हो जायेगा. इधर, भोला चौधरी ने कहा है कि एरोड्राम से कसीरा तक सड़क बनाने के लिए सांसद प्रयासरत हैं.

गुमला : गुमला प्रखंड के एरोड्राम से लेकर कसीरा तक 10 किमी सड़क बनेगी. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण करने की योजना है. इसके लिए आरइओ विभाग ने टेंडर निकाला है. संवेदकों ने टेंडर डाला है, परंतु, किस संवेदक को काम दिया जायेगा. विभाग अभी तक निर्णय नहीं ले सका है, जिससे टेंडर निकालने के बाद भी दो माह से मामला लटका हुआ है. इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि भोला चौधरी ने आरइओ विभाग के कार्यपालक अभियंता से फोन पर बात की. उन्होंने कसीरा गांव के ग्रामीणों द्वारा सड़क नहीं बनने से कर रहे विरोध की जानकारी देते हुए सड़क का टेंडर जल्द डिसाइड कर काम शुरू कराने की मांग की है.

इस पर विभाग के इइ ने कहा है कि जैसे टेंडर डिसाइड होगा, सड़क का काम शुरू हो जायेगा. इधर, भोला चौधरी ने कहा है कि एरोड्राम से कसीरा तक सड़क बनाने के लिए सांसद प्रयासरत हैं. सांसद की पहल से आरइओ से 10 किमी सड़क बनाने का टेंडर निकाला गया है, परंतु, राज्य सरकार के स्तर से काम में अड़चन आ रही है. उन्होंने कहा है कि जितना जल्द हो. सड़क बनाने की दिशा में पहल की जा रही है. विभाग से बात हुई है. टेंडर निकालने के बाद ठेकेदार चयन में जो पेंच फंसा है, उसे दूर करने की मांग की गयी है.

Also Read: गुमला में चिटफंड कंपनी ने ग्रामीणों से की तीन करोड़ रुपये से अधिक की ठगी, बढ़ सकता है आंकड़ा
ये सड़कें बनेगी

धनगांव से पंडरिया तक 5.025 किमी पक्की सड़क

कसीरा मोड़ से पतिया तक 2.200 किमी पक्की सड़क

एरोड्राम से धोधरा पार्ट-बी तक 1.050 किमी पक्की सड़क

एरोड्राम से धोधरा तक तक 1.050 किमी पक्की सड़क

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें