ऐतिहासिक रही प्रार्थना सह चंगाई सभा : विधायक

गुमला हवाई अड्डा मैदान में प्रार्थना सह चंगाई सभा संपन्न, दो लाख से अधिक लोग जुटे

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 9:22 PM

गुमला हवाई अड्डा मैदान में प्रार्थना सह चंगाई सभा संपन्न, दो लाख से अधिक लोग जुटे

गुमला. गुमला शहर से पांच किमी दूर हवाई अड्डा मैदान में दो दिवसीय प्रार्थना सह चंगाई सभा का समापन शुक्रवार को हुआ. दो दिवसीय प्रार्थना सभा में झारखंड के अलावा ओड़िशा व छत्तीसगढ़ राज्य के दो लाख से अधिक लोग भाग लिए. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि गुमला विधायक भूषण तिर्की ने किया. वहीं प्रोफिट विजेंद्र सिंह ने मौके पर कई लोगों की बीमारियों को ठीक किये. गुमला विधायक भूषण तिर्की ने कहा है कि प्रार्थना सह चंगाई सभा में जनसैलाब उमड़ पड़ा. दो लाख से अधिक लोगों की भीड़ ने गुमला जिले के हर ऐतिहासिक कार्यक्रम के रिकॉर्ड को तोड़ दिये. झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा दूसरे राज्य के भी लोग गुमला पहुंचे और प्रार्थना सभा में दो दिन तक जमे रहे. प्रोफिट विजेंद्र सिंह के चमत्कारी प्रार्थना से गूंगे बोलने लगे व बहरे सुनने लगे. यहां तक कि 20 वर्षों से जो लोग बिस्तर पर पड़े थे, वे चंगाई सभा में आते सिर्फ प्रार्थना से दौड़ने लगे. आश्चर्यचकित करने वाला कई नजारा प्रार्थना सभा में देखने को मिला है. जिस प्रकार लोग पूरे आस्था व विश्वास के साथ प्रार्थना सभा में भाग लेने आये थे. उसका लाभ लोगों को मिला है. निश्चित रूप से गुमला जिले के लिए यह ऐतिहासिक प्रार्थना सभा रही है. विधायक ने कहा है कि प्रार्थना में कितनी शक्ति है. यह प्रोफिट विजेंद्र सिंह ने दिखाया है. कई बीमार लोग प्रार्थना सभा में ठीक होकर घर लौटे हैं.

ईश्वर पर विश्वास रखें हर दुख दूर होंगे : प्रोफिट विजेंद्र सिंह

प्रोफिट विजेंद्र सिंह के वचनों को सुनने के लिए धर्मावलंबियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. उन्होंने कहा कि जो जैसा करेगा, उसे इसी दुनिया में भरना पड़ेगा. इसलिए आप सभी अच्छे कर्म करें और प्रभु के बताये मार्ग पर चलें. यीशु मसीह प्रेम व शांति का संदेश देने के लिए इस दुनिया में अवतरित हुए थे. ईश्वर आप पर सदैव नजर बनाये हुए हैं. बस आपको उन्हें सच्चे मन से याद करने की जरूरत है. हमें पापियों को सजा न देकर उससे प्रेम करना चाहिए. प्रेम में वह शक्ति है कि पाप करने वाले को जब प्रेम मिलेगा, तो निश्चित रूप से वह सुधर जायेगा. आज के समय में युवा वर्ग सबसे अधिक नशापान कर रहे हैं. कार्यक्रम के माध्यम से मैं युवाओं को नशापान से दूर रहने की अपील करता हूं. हमें हर कार्य करने से पूर्व ईश्वर को याद कर बेहतर कार्य करने के लिए प्रार्थना करनी चाहिए और जब कार्य पूरे हो जाये, तो ईश्वर को धन्यवाद देना चाहिए. प्रभु हर ओर है और वे कब, कहां किस रूप में आपसे मिलेंगे. यह कोई नहीं जानता है. इसलिए आप सभी हर किसी के प्रति अच्छा व्यवहार रखें.

भक्तों ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

गुमला. न्यू विशाल क्लब सिसई रोड गुमला की तरफ से शहर के साप्ताहिक बाजारटांड़ (पानी टंकी) स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर व हनुमान जी की नयी प्रतिमा का तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा समारोह शुक्रवार को संपन्न हुआ. समारोह के अंतिम दिन धार्मिक विधियों, मंत्रोच्चार एवं शंख-घंट की ध्वनि के बीच श्री श्री हनुमान जी के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की गयी. इस दौरान श्रीराम व हनुमान जी के भक्तिमय गीत से माहौल भक्तिमय बना रहा. प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में हजारों सनातन धर्मावलंबियों ने भाग लिया. भक्त भक्तिमय गीतों पर झूमते दिखे. इसके बाद पूर्णाहुति की गयी. दोपहर 1.30 बजे से महाभंडारा का आयोजन किया गया. महाभंडारा का प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही. सभी श्रद्धालु कतारबद्ध होकर महाभंडारा का प्रसाद तसमई, पुड़ी, सब्जी, बुंदिया व चिप्स ग्रहण किया. शाम छह बजे से सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इसके बाद शाम सात बजे से जागरण कार्यक्रम हुआ. उक्त कार्यक्रमों में भी सनातन धर्मावलंबियों की भीड़ जुटी. इससे पूर्व 23 जनवरी को शाम छह बजे से 12 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया, जिसका समापन शुक्रवार को सुबह छह बजे हुआ. क्लब के अध्यक्ष बिनोद विश्वकर्मा व सचिव अभिनंदन जायसवाल लक्की ने कहा कि कोई कार्य एक दिन में पूरा नहीं होता है. लेकिन इच्छाशक्ति मजबूत हो, तो एक दिन हर कार्य जरूर पूरा होता है. सभी के सहयोग से संकट मोचन हनुमान मंदिर व हनुमान जी की नयी प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा पूर्ण हुआ है. पदाधिकारियों ने बताया कि मंदिर का निर्माण कार्य काफी वर्षों से लंबित था. क्लब के सभी सदस्यों ने मंदिर के निर्माण में अपनी सक्रिय व महत्ती भूमिका निभायी है. पदाधिकारियों ने कहा कि क्लब द्वारा धार्मिक और सामाजिक कार्य किये जाते हैं. क्लब द्वारा कई योजनाएं बनायी गयी हैं. समय-समय पर सभी योजनाओं पर कार्य किया जायेगा. समारोह को सफल बनाने में क्लब के उपाध्यक्ष विनोद जाजोदिया, सह सचिव नितेश राय, राहुल गुप्ता, मीडिया प्रभारी जे पासवान, राहुल साहू, कोषाध्यक्ष प्रणय कुमार, सौरभ सिंह, विवेक, राजू, सिमरजीत सिंह, विकास, रोहित ठाकुर, अनुपमा साहू, प्रकाश, संतोष यादव, रितेश गुप्ता, महेश गुप्ता, पंकज कुमार, शंकर, संतोष वर्मा, बिजेंद्र सिंह, मनोज सिंह, दिनेश, राहुल रंजन, प्रकाश गुप्ता, निशांत महाजन, पवन, भरत सिंह, अतुल, गोकुल, राजू साहू, विनोद गुप्ता, राजेश आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version