Jharkhand News: गुमला जिले में क्रिसमस पर्व की तैयारियां शुरू हो गयी है. ईसा मसीह के आगमन को लेकर ख्रीस्त विश्वासियों में उत्साह है. इस निमित गुमला धर्मप्रांत में ईसा मसीह के आगमन का धर्मपत्र जारी किया है. धर्मपत्र में ईसा मसीह के आगमन, ख्रीस्तीय पुरोहितों एवं धर्मसामाजियों की कलीसिया के प्रति जिम्मेवारी, समाज एवं परिवार के प्रति जिम्मेवारी सहित बाइबल के कई प्रेरित चरित्र अध्याय का उल्लेख किया गया है. जिसे ख्रीस्त विश्वासियों को पढ़कर सुनाया जा रहा है. गुमला धर्मप्रांत के सभी 39 चर्चो में धर्मपत्र जारी किया गया है.
प्रभु यीशु के आगमन की चल रही है तैयारी
गुमला धर्मप्रांत के प्रशासक फादर लीनुस पिंगल एक्का ने बताया कि प्रभु यीशु के आगमन की तैयारी चल रही है. यह आगमन काल प्रभु यीशु का स्वागत करने के लिए तैयारी का समय है. यीशु दो हजार वर्ष पूर्व इस दुनिया में केवल एक व्यक्ति का उद्धार करने नहीं, बल्कि समस्त मानव जाति का उद्धार करने आये. समस्त मानव जाति को ज्योति बनकर ज्योति दिखाने आये. सबों से प्रेम करने, मेल-मिलाप कराने तथा एक साथ जोड़ने आये. इसलिए कलिसिया हम सबकों आमंत्रित करती है कि हम सब एकसाथ मिलकर प्रभु यीशु का स्वागत के लिए तैयारी करें. हम आपसी मन-मुटाव, झगड़ा और भेदभाव को भुलाकर एकदूसरे को क्षमा करें, एक-दूसरे से प्रेम करें और भला कार्य करें, ताकि हम सबों के दिल रूपी चरनी में प्रभु यीशु का वास हो और प्रभु की ज्योति हम प्रत्येक ख्रीस्तीय द्वारा चमके.
प्रभु यीशु के काल को बनाएं भक्तिमय
गुमला के पल्ली पुरोहित फादर जेरोम एक्का ने कहा कि परिवार एक घरेलू कलीसिया है. इसलिए माता-पिता अपने वचन और उदाहरण द्वारा अपने बच्चों के प्रथम उपदेशक बनें. हम अपने जीवन में बुराई का राज्य को न आने दे. अपने भाई-बहनों की सेवा करके, विनम्रता और धैर्य के माध्यम से उन्हें उस येसु राजा के पास ले जायें. उन्होंने कहा कि कलीसिया में अनेक समस्याएं हैं जिसका समाधान हम सबों को मिलकर करना है. बहुत बार ये समस्याएं इतनी जटिल हो जाती है कि हमारा विश्वास डगमगाने लगता है. ऐसी स्थिति में ईश्वर ही हमें शक्ति प्रदान करता है. जिससे हम समस्याओं का निदान करते हैं. अभी प्रभु यीशु के आगमन का काल चल रहा है. इस काल को भक्तिमय बनाएं. ईश्वर से प्रार्थना करें.
Also Read: झारखंड के अधिकारी अब ‘जोहार’ के साथ करें अभिवादन, CM हेमंत सोरेन ने की अपील
चर्च में धर्मपत्र को पढ़कर सुनाया गया
क्रिसमस पर्व एवं ईसा मसीह के आगमन की तैयारी के निमित संत पात्रिक महागिरिजा में रविवार को द्वितीय रविवार का मिस्सा पूजा किया गया. पालीवार हुए मिस्सा पूजा में प्रथम मिस्सा फादर जेफ्रिनियुस तिर्की, द्वितीय मिस्सा फादर जेरोम एक्का एवं तृतीय मिस्सा पूजा फादर जीतन कुजूर ने कराया. प्रत्येक मिस्सा पूजा में काफी संख्या में ख्रीस्त विश्वासी शामिल हुए. मिस्सा पूजा के दौरान पुरोहितों ने ईसा मसीह के आगमन की तैयारी को लेकर गुमला धर्मप्रांत द्वारा जारी धर्मपत्र को पढ़कर सुनाया और एक-दूसरे से आपसी मन-मुटाव, झगड़ा और भेदभाव को भुलाकर प्रभु यीशु के आगमन की तैयारी करने की बात कही. कहा कि आने वाले क्रिसमस पर्व हमसबों के लिए खुशियां लेकर आ रहा है. इसलिए सभी लोग मिल-जुलकर पर्व की तैयारी करें.
दो साल बाद होगा क्रिसमस गैदरिंग
पिछले दो साल कोरोना काल के कारण क्रिसमस पर्व के दौरान गुमला जिले में क्रिसमस मिलन समारोह एवं गैदरिंग नहीं हुआ, लेकिन इस साल समारोह एवं गैदरिंग को लेकर तैयारियां चल रही है. संत पात्रिक महागिरजा के पल्ली पुरोहित फादर जेरोम एक्का ने बताया कि कोरोना काल के कारण विगत दो साल क्रिसमस मिलन समारोह एवं गैदरिंग का किसी प्रकार का कार्यक्रम नहीं हो सका. जिससे विश्वासी काफी हतोत्साहित हुए थे. परंतु इस साल ऐसी कोई बात नहीं है. आने वाले दूसरे एवं तीसरे सप्ताह में क्रिसमस मिलन समारोह एवं गैदरिंग की धूम रहेगी. इसे लेकर तैयारियां चल रही है.
रिपोर्ट : जगरनाथ पासवान, गुमला.