अपनी संस्कृति व परंपराओं को संजोकर रखें

चैनपुर में रामोत्सव कार्यक्रम आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2025 7:18 PM

चैनपुर में रामोत्सव कार्यक्रम मनाया गया चैनपुर. प्रखंड स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में विश्व हिंदू परिषद ने श्री राम उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री देवी सिंह व प्रांत सह मंत्री सह बजरंग दल के प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो ने कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया. कार्यक्रम में बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष नीलेश जायसवाल, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अशोक सिंह, नीरज कुमार, अशोक कुमार, सत्यम केशरी समेत कई सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे. मानसमनी दीप सेवा संस्थान आश्रम शरण धाम बारेसाड़ से आये रामकथा वाचक ने कार्यक्रम का प्रस्तुत किया. उपस्थित भक्तों को रामकथा का अमृतपान कराया. प्रांत मंत्री देवी सिंह ने कहा कि हिंदू नववर्ष के इस पावन अवसर पर हमें अपनी संस्कृति व परंपराओं को संजोकर रखना चाहिए. यह समय है जब हम एकजुट होकर अपने धर्म को आगे बढ़ायें और युवाओं में सांस्कृतिक व धार्मिक ज्ञान का संचार करें. प्रांत सह मंत्री रंगनाथ महतो ने कहा श्रीराम का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. हमें उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए. समारोह के अंत में सभी भक्त भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित करते हुए सामूहिक रूप से शांति व समरसता की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है