जारी(गुमला). जारी प्रखंड के भिखमपुर पारिश में गुरुवार को पुरोहिताभिषेक समारोह आयोजित कर डिकन अनूप मिंज का पुरोहिताभिषेक किया गया. मुख्य अधिष्ठाता गुमला धर्मप्रांत के बिशप लीनुस पिंगल एक्का थे. बिशप की अगुवाई में पवित्र तेल मालिश, हस्तारोहण, शांति चुंबन समेत सात धर्म विधियां से पुरोहिताभिषेक किया गया. बिशप ने डिकन को आजीवन समाज की सेवा ईश्वर के प्रति आज्ञाकारी बनने की शपथ दिलायी. बिशप ने कहा कि पुरोहित कलीसिया के चरवाहा होते हैं. उनका जीवन समाज के लिए समर्पित होता है. समाज को खुशी होती है, जब कोई पुरोहित बनता है. समाज सेवा के लिए पुरोहितों के आगे आने की जरूरत है. पुरोहित जीवन एक कठिन रास्ता है. पुरोहित जीवन भर लोगों की सेवा करते हैं. साथ ही अनुयायी व ईश्वर के साथ सामंजस्य स्थापित करता है. उन्होंने कहा कि पुरोहित का जीवन कठिनाइयों से परिपूर्ण है. पुरोहित हमेशा दूसरों की सेवा में अपना जीवन निहित करते हैं. उन्होंने कहा कि ईश्वर ने अनूप मिंज को बुलाहट किया. बुलाहट से अनूप हम सभी की सेवा करना चाहते हैं. अनूप का जीवन सफल हो. इसलिए हम लोग सभी को मिल कर ईश्वर को धन्यवाद देना चाहते हैं. ईश्वर ने अनूप मिंज को एक वरदान के रूप में हम सभी को दिया है. कलीसिया की सेवा के लिए उनके माता-पिता भाई-बहन को भी धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने अपने बेटे को हम सभी की सेवा और ईश्वर की सेवा के लिए हमें दिये. मौके पर भालेन मिंज, उपसभापति प्रकाश कुजूर, फादर रिमिश टोप्पो, फादर दिलीप मिंज, फादर अमृतलाल, फादर ग्रेगोरी कुल्लू, फादर जोन टोप्पो, फादर निरंजन एक्का, फादर ललित जोन एक्का, फादर अमृत कुजूर, फादर प्रेम प्रकाश इंदवार, फादर प्रकाश लकड़ा, फादर अलेक्स लकड़ा, फादर अलेक्स, फादर विनय मिंज, फादर बसंत, फादर बरथोलुंबी, फादर अमृत, फादर कल्याण, फादर विलियम, फादर आलोक, फादर आदेश, फादर मिलियन, फादर मारियानुस, फादर माइकल, फादर शांति, फादर प्रकाश, फादर फुलजेंस, फादर अमित, फादर कुलदीप, फादर अरविंद, फादर सुशील, फादर रवींद्र, फादर डेविड, फादर अनिमा, फादर वीरेंद्र, फादर मिलयानुस, फादर जस्टिन, फादर डोमिनिक, फादर सीरिल, फादर स्टीफन, फादर संतोष, फादर पत्रिक, फादर ऐरेनियुस तिर्की, फादर दयाकिशोर, फादर इग्नासियुस मिंज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है