28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला धर्मप्रांत को आगे बढ़ायें पुरोहित : बिशप

गुमला धर्मप्रांत के इसाई धर्मगुरुओं ने संत जॉन मेरी बियान्नी दिवस मनाया

गुमला.

गुमला धर्मप्रांत के इसाई धर्मगुरुओं ने सोमवार को संत जॉन मेरी बियान्नी दिवस मनाया. मौके पर गुमला धर्मप्रांत के पुरोहितों के बीच फैंसी फुटबॉल मैच हुआ. मैच में गुमला धर्मप्रांत के पूर्वी क्षेत्र व पश्चिमी क्षेत्र के पुरोहितों के दो टीमों ने भाग लिया. मैच में दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. खेल के अंत में पूर्वी क्षेत्र के खिलाड़ियों ने एक गोल कर मैच का विजेता बने. इससे पूर्व गुमला धर्माप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप लीनुस पिंगल एक्का ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया. मौके पर बिशप ने सभी पुरोहितों को मिलजुल कर गुमला धर्मप्रांत में काम करने और उसे आगे बढ़ाने की बात कही. उन्होंने कहा कि गुमला धर्मप्रांत में सभी पुरोहित बेहतर काम कर रहे हैं. जिस मेहनत व लगन से पुरोहित काम कर रहे हैं. उसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं. फुटबॉल मैच के बाद पुरोहितों का सम्मेलन हुआ, जिसमें गुमला धर्मप्रांत को आगे बढ़ाने समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी. मौके पर फादर नीलम, फादर नवीन कुल्लू, फादर मूनसन बिलुंग, फादर अगस्तुस कुजूर, फादर पात्रिक खलखो, फादर सामुएल, फादर प्रफुल्ल, फादर सिविल, फादर विलियम लकड़ा, फादर फुलजेंस, फादर रजत एक्का, फादर सिप्रियन कुजूर, फादर मतियस टोप्पो, फादर समीर डुंगडुंग, फादर जेवेरियानुस किंडो, फादर सिरिल, फादर अंथ्रेस लकड़ा, फादर इग्नेस, फादर जेफ्रेनियुस तिर्की, फादर अमृत मिंज, फादर पॉल केरकेट्टा, फादर सीप्रियन कुल्लू, फादर कुलदीप खलखो, फादर रंजीत, फादर जोर्ज, फादर सिप्रियन एक्का, फादर सुशील समेत गुमला धर्मप्रांत के सभी पुरोहित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें