16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसिया के कुम्हारी गांव में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन पर ठेकेदार का कब्जा

सिसई से बसिया तक 37.7 किमी सड़क है, जिसका अधूरे काम, चौड़ीकरण व मजबूतीकरण का काम चल रहा है. करोड़ों रुपये की लागत से सड़क बन रही है.

दुर्जय पासवान, गुमला

बसिया प्रखंड के कुम्हारी गांव में बने करोड़ों रुपये के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ठेकेदार का कब्जा है. तीन माह से ठेकेदार अस्पताल भवन पर कब्जा कर अपने कंस्ट्रक्शन का समान रखा है. यहां तक की मिस्त्री व मजदूर भी भवन में रह रहे हैं. जबकि दूसरी तरफ प्रशासन को इसकी जानकारी तक नहीं है. अस्पताल भवन बनने के बाद यह उद्घाटन के इंतजार में है. परंतु, उद्घाटन से पहले इस भवन पर सिसई व बसिया सड़क को बनवा रहे ठेकेदार ने कब्जा जमा लिया है. हैरत वाली बात है कि करोड़ों रुपये के भवन का दरवाजा तोड़ कर किसी ने कब्जा कर लिया. परंतु, इसकी जानकारी प्रशासन को नहीं है और न स्वास्थ्य विभाग से परमिशन लिया गया है और न ही पथ प्रमंडल विभाग गुमला को इसकी जानकारी दी गयी है.

सरकारी संपत्ति हो रही है बर्बाद : रोशन :

बता दे कि सिसई से बसिया तक 37.7 किमी सड़क है, जिसका अधूरे काम, चौड़ीकरण व मजबूतीकरण का काम चल रहा है. करोड़ों रुपये की लागत से सड़क बन रही है. कांग्रेस के प्रदेश सचिव रोशन बरवा ने कहा है कि ठेकेदार द्वारा अपने कर्मचारियों के रहने के लिए बिना किसी विभागीय आदेश के करोड़ों के सरकारी अस्पताल को अपना ठिकाना बना लिया है. इसकी जानकारी विभाग को है. इसके बावजूद कोई भी अधिकारी उक्त ठेकेदार से इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया. इससे अस्पताल भवन का तोड़-फोड़ होने व सरकारी संपत्ति को बर्बाद करने की आशंका है. उन्होंने इस मामले में प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है.

सड़क निर्माण की गुणवत्ता ठीक नहीं: सरकारी अस्पताल पर ठेकेदार के कब्जे की सूचना पर जिला बीस सूत्री क्रिन्यावयन कार्यक्रम समिति के जिला सदस्य रोशन बरवा कैंप कार्यालय कुम्हारी पहुंचे और वहां सड़क निर्माण कार्य की देख रेख कर रहे मैनेजर से पूछताछ की, तो मैनेजर कुछ जानकारी देने में असमर्थ रहा. रोशन बरवा ने कहा कि ठेकेदार सरकार में अपनी पहुंच, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से अच्छी तालमेल व पकड़ होने से खुल कर ऐसे असंवैधानिक कृत्य कर रहा है. श्री बरवा ने कहा कि सड़क का काम भी प्राक्कलन के अनुरूप नहीं हो रहा है. सड़क के किनारे गड्ढा खोद कर बिना रोलर से जाम किये चिप्स और डस्ट को भर दिया जा रहा है. सरकार द्वारा निर्धारित प्राक्कलन के अनुरूप जितनी मोटाई प्रावधान किया गया है, उससे बहुत कम दिया जा रहा है. बिना मिक्सिंग प्लांट लगाये काम हो रहा है. लोग विरोध करते हैं, तो झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती है.

सीएम व डीसी को ट्वीट कर दी जानकार:

रोशन बरवा ने मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गुमला डीसी कर्ण सत्यार्थी को ट्विट कर अस्पताल भवन पर ठेकेदार द्वारा कब्जा करने की जानकारी दी है. साथ ही सरकार व प्रशासन से मामले में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. इसके अलावा सड़क बनवा रही कंपनी पथ प्रमंडल गुमला को भी फोन कर ठेकेदार के कारनामे की जानकारी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें