स्कूल की दीवार से गिर कर आदिम जनजाति छात्र की मौत

बिशुनपुर प्रखंड स्थित आवासीय विद्यालय सखुवापानी का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 9:57 PM

बिशुनपुर प्रखंड स्थित आवासीय विद्यालय सखुवापानी का मामला

बिशुनपुर.

बिशुनपुर प्रखंड स्थित आवासीय विद्यालय सखुवापानी की आठवीं कक्षा के छात्र कुजाम नवाटोली निवासी सूरज देव असुर (14) की स्कूल की दीवार से गिरने से मौत हो गयी. इस संबंध में विद्यालय के छात्र अनुज उरांव ने बताया कि सुबह सूरज देव स्नान करने के बाद विद्यालय की दीवार पर अपना कपड़ा सूखने के लिए पसार दिया था और 8:30 बजे सभी लोग पढ़ाई के लिए क्लास रूम में चले गये. दिन के करीब 12.30 बजे अचानक बारिश होने लगी, तो सूरज देव अपना कपड़ा लाने के लिए दीवार पर चढ़ा और वह वहीं से गिर कर बेहोश हो गया. विद्यालय के छात्रों द्वारा घटना की जानकारी प्रधानाध्यापक सीताराम लोहार को दी. इसके बाद सूरज देव को उठा कर गुरदरी मेडिकल कैंप में लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने बिशुनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया. विद्यालय प्रबंधक व छात्रों द्वारा सूरज देव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सूरज देव के गले में है चोट के निशान: आठवीं कक्षा का आदिम जनजाति छात्र सूरज देव असुर का दीवार से गिर कर मौत होने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. विद्यालय की दीवार इतनी ऊंची नहीं है, जहां से गिर कर किसी की मौत हो सकती है. दूसरा सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि दीवार से गिर कर मौत होने पर सूरज देव के गले में चोट के निशान कैसे दिखायी दे रहे हैं. इससे मामला संदेहास्पद लग रहा है. हालांकि इस संबंध में चिकित्सकों द्वारा फिलहाल कुछ नहीं बताया जा रहा है. चिकित्सकों का मानना है कि प्रथम दृष्टिया हार्ट अटैक का मामला लग रहा है. परंतु गले में चोट के निशान भी है, जो पोस्टमार्टम होने के बाद स्पष्ट हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version