वाहन के धक्के से आदिम जनजाति युवक की मौत
वाहन के धक्के से आदिम जनजाति युवक की मौत
घाघरा. प्रखंड मुख्यालय के नेतरहाट रोड संतोषी मंदिर के समीप सड़क दुर्घटना में 28 वर्षीय युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जानकारी के अनुसार घाघरा निवासी महानंद असुर चांदनी चौक से अपने घर सड़क के किनारे पैदल जा रहा था. इस दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, जिससे यह घटना घटी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने महानंद को मृत घोषित कर दिया. बता दें कि मृतक मूल रूप से बीरोपानी का रहने वाला है. वर्तमान में नेतरहाट रोड मथनी दीपा में अपने परिवार के साथ रहता था. घटना के बाद घाघरा पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया है.
गुमला थाना में यू-ट्यूबरों पर प्राथमिकी दर्ज
गुमला. गुमला थाना में कई यू-टयूबरों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. धार्मिक गुरु प्रोफिट बजिंदर सिंह के विरुद्ध अपमान जनक टिप्पणी व धार्मिक भावना आहत करने को लेकर केस दर्ज करते हुए पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. गुमला थाना में नतापोल गांव निवासी विल्फ्रेड एक्का, मिशन हाता निवासी उत्तम तिर्की व दाऊद नगर निवासी जयवीर मिंज ने संयुक्त रूप से लिखित आवेदन सौंप कर केस दर्ज कराया. उन्होंने उपरोक्त यू-ट्यूबर चैनल के संचालकों पर कार्रवाई करने की मांग की है.कुआं में गिर कर डूबने से युवक की मौत
गुमला. सदर थाना क्षेत्र की वृंदा पंचायत स्थित चरकाटांगर जामटोली निवासी बुधवा खड़िया का 14 वर्षीय बेटे सुरेंद्र खड़िया की शनिवार को कुआं में गिर कर डूबने से मौत हो गयी. रविवार की सुबह ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से कुआं में झागर डाल कर उसका शव निकाला गया. इसके बाद गुमला थाना को सूचना दी गयी. सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक सुरेंद्र खड़िया शनिवार को नहाने की बात कह कर गांव के कुआं में गया था. इसके बाद वह नहीं लौटा. परिजन अपने स्तर से काफी खोजबीन करने का प्रयास किया. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. रविवार को परिजन कुआं में झागर डाल कर उसकी खोजबीन करने के क्रम में उसके शव को गांव के कुआं से बरामद किया. परिजनों ने आशंका प्रकट की कि कुआं के समीप नहाने के क्रम में उसका पैर फिसल कर कुआं गिर कर डूबने से उसकी मौत हो गयी होगी.स्कूटी व बाइक की टक्कर में एक घायल
गुमला. शहर के करमटोली रोड स्थित एसपी आवास के समीप स्कूटी व बाइक की भिड़ंत में स्कूटी सवार घायल हो गया. सूचना मिलते गुमला पुलिस ने स्कूटी सवार घायल को सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया. उक्त हादसे में स्कूटी सवार के चेहरे व सिर में गंभीर चोट आने पर वह बेहोशी की हालत में थी. इसके कारण उसकी पहचान नहीं हो पायी है. उसका इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है. घटनास्थल पर से बाइक सवार बाइक लेकर फरार हो गया.
महिला ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
डुमरी. थाना क्षेत्र के डहकुल गांव निवासी जगेंद्र बड़ाइक की पत्नी सुखमतिया देवी (30) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार सुखमतिया दो दिनों से लापता थी. शनिवार की शाम गांव से कुछ दूर स्थित गुगंरूलता जंगल से उसका शव मिला. थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि मृतका के घर वालों ने बताया कि मृतका दो दिन पूर्व से ही घर से निकली थी. घर के बगल पहाड़ में साड़ी के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतिका का पति बाहर दूसरे राज्य कमाने गया है. मृतिका का मायके छत्तीसगढ़ कुसमी क्षेत्र में है. उसके पति और मायके वालों को खबर कर दी गयी है.
टाटा मैजिक व बुलेट की टक्कर में एक की मौत
भरनो. प्रखंड के डोंबा दुड़िया सड़क पर शनिवार की देर शाम एक टाटा मैजिक व बुलेट की टक्कर में बुलेट सवार लापुंग मलगो गांव निवासी वीरेंद्र साहू (50) की मौके पर मौत हो गयी. भरनो पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. दुर्घटना ग्रस्त टाटा मैजिक व बुलेट को पुलिस ने जब्त कर लिया. मृतक की पत्नी यशोदा देवी महिला व समाज कल्याण विभाग में सुपरवाइजर है. जानकारी के अनुसार वीरेंद्र बुलेट से अपनी पत्नी को लाने दाढ़हा गांव ससुराल जा रहा था. इस दौरान डुड़िया के समीप सड़क में विपरीत दिशा से आ रही टाटा मैजिक से सीधी भिड़ंत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है