कुआं में डूबने से आदिम जनजाति युवक की मौत
हाट से घर लौट रहा था, रास्ते में पी थी शराब
बिशुनपुर. गुरदरी थाना के तुसरूकोना निवासी 24 वर्षीय गुड्डू बृजिया की मौत कुआं में डूबने से हो गयी. गुरदरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा. गुड्डू अपनी पत्नी चांदनी के साथ शुक्रवार को बनारी में लगने वाला साप्ताहिक हाट आया था. जहां से लौटने के क्रम में उक्त दोनों ने शराब का सेवन कर लिया. तुसरूकोना गांव पहुंचने से पूर्व रास्ता किनारे एक कुआं था, जिसमें वह गिर गया. पत्नी के अनुसार वह पूरी तरह नशे की हालत में था. बाथरूम जा रहे हैं. बोलकर वह सड़क के किनारे गया और कुएं में जा गिरा. मेरे द्वारा चिखने चिल्लाने पर भी आस-पास कोई नहीं था. मैं जब गांव जाकर घटना की सूचना दी. जिसके बाद गांव के लोग पहुंचे. तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
सर्पदंश से दो युवती गंभीर
गुमला. घाघरा थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों में दो युवतियों को सांप डंसने से गंभीर हो गयी. जिसमें दरदाग निवासी मनीषा कुमारी (12) व सलगी निवासी अंजनी कुमारी (18) है. दोनों घायलों को सीएचसी घाघरा में भरती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. पहली घटना दरदाग गांव में हुई. जहां मनीषा कुमारी अपने घर के आंगन से गुजरने के क्रम में उसके पैर में एक जहरीले सांप ने डंस लिया. जिसमें वह गंभीर हो गयी. वहीं दूसरी घटना सलगी गांव में हुई. जहां अंजनी कुमारी अपने धान के खेत में धान उखाड़ने के क्रम में उसे एक जहरीले सांप ने हाथ में डंस लिया. जिसमें वह गंभीर हो गयी.तालाब में डूबने से बच्चा गंभीर
बिशुनपुर. होलेंग गांव में शनिवार की देर शाम अश्विन मुंडा (4) तालाब में डूबने से गंभीर हो गया. परिजनों ने उसे सीएचसी बिशुनपुर में भरती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. अश्विन मुंडा अपने चार अन्य साथियों के साथ बकरी चराने गया था. तभी सभी बच्चे तालाब में नहाने लगे. इसी दौरान अचानक अश्विन डूबने लगा. इसके बाद साथी बच्चों ने तुरंत घटना की सूचना परिजनों को दी. परिजन तालाब पहुंचकर तुरंत बच्चे को निकाल कर 108 एंबुलेंस की सहायता से बिशुनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आये.पत्नी को पीढ़ा से मारा, घायल
गुमला. घाघरा थाना क्षेत्र के तुंजो खक्सीटोली निवासी सुको मुंडाइन (50) को उसके पति तेतरू मुंडा लकड़ी के पीढ़ा से मारकर घायल कर दिया. परिजनों ने आनन-फानन में उसे सीएचसी घाघरा में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में घायल सुको मुंडाइन ने बताया कि उसका पति तेतरू मुंडा आये दिन शराब के नशे में रहता है. शनिवार को भी वह शराब के नशे में था. इसी बात को लेकर विवाद होने पर उसने पीढ़ा से मारकर मेरा एक पैर तोड़ दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है