14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार व आदिम जनजातियों के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ किया प्रदर्शन

अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा व आदिवासी किसान मजदूर पार्टी ने निकाला जुलूस

बिशुनपुर.

अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा व आदिवासी किसान मजदूर पार्टी ने प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व आदिम जनजातियों के साथ हो रहे शोषण के विरोध में शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में जूलूस निकाल कर विरोध-प्रदर्शन किया. इसके बाद प्रखंड कार्यालय परिसर में एकदिनी धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सीओ को ज्ञापन सौंपा. इससे पूर्व काफी संख्या में मिडिल स्कूल के समीप एकत्रित होकर जुलूस शुरू किया, जो प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंच कर धरना के रूप में तब्दील हो गया. जुलूस के दौरान बिरसा के सपूतों ने ललकारा है, घूसखोरी नहीं चलेगी. भ्रष्ट पदाधिकारी होश में आओ जैसे आक्रोशपूर्ण नारेबाजी की गयी. जिलाध्यक्ष सनिया उरांव ने कहा कि सरकार द्वारा आदिम जनजातियों के संरक्षण व उत्थान के लिए चलायी जा रही सारी योजनाएं धरातल पर दम तोड़ती नजर आ रही हैं. सभा को सुरेश प्रसाद यादव, मंगलदेव असुर, रवि नंदन असुर, विजय बिरहोर, शशिकांत वृजिया ने भी संबोधित किया. इसके बाद मुख्यमंत्री व उपायुक्त को मांग पत्र सीओ कार्यालय में सौंपा गया. इसमें प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, जियो टैग के नाम पर अवैध वसूली के दोषियों के ऊपर कार्रवाई करने, सीएसआर के तहत समुचित विकास की गारंटी करने की मांग शामिल हैं. मौके पर सुनील असुर, दीपक असुर, संतोष असुर, अनिल असुर, पुसा असुर, फूलचंद असुर, मंगल असुर सहित काफी संख्या में आदिवासी आदिम जनजाति परिवार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें