जेएसएलपीएस को बीज उपलब्ध करायें : डीसी

जेएसएलपीएस को बीज उपलब्ध करायें : डीसी

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 8:46 PM

गुमला. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने राज्य के पहले आदर्श ग्राम गुमला के झरगांव का दौरा किया. दौरे के क्रम में उपायुक्त ने झरगांव में सामुदायिक थ्रेसर, कृत्रिम गर्भाधान केंद्र, आम बागवानी, अर्जुन के पौधे, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, पुराना लैंपस भवन व आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया. साथ ही स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर गांव की समस्याओं को जाना और महिला समूह से आजीविका वृद्धि के लिए नयी पहल पर विचार-विमर्श किया. इसमें महिलाओं ने मशरूम की खेती करने के बाद मार्केटिंग की समस्या व बीज की अनुपलब्धता के विषय में जानकारी दी. उपायुक्त ने जेएसएलपीएस को बीज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. महिलाओं ने पुराने लैंपस भवन के संचालन का प्रस्ताव रखा. ग्रामीणों की आर्थिक सशक्तीकरण के लिए पौधरोपण, मशरूम की खेती, फिश फीड जैसे रोजगार के नये अवसर तलाशने और उन पर काम करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान ग्राम प्रधान मिंजवा उरांव ने उपायुक्त से गांव के लोगों को योजनाओं से आच्छादित करने व शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की मांग रखी. उपायुक्त ने ग्रामीणों को नये रोजगारपरक गतिविधियों को अपनाने व आत्मनिर्भर बनने पर जोर दिया. उपायुक्त ने मिर्गी बीमारी से ग्रसित दो मरीजों की स्थिति की जानकारी लेते हुए संबंधित सीएचओ को उनकी चिकित्सा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि झरगांव को पुन: आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने की पहल की जा रही है. मौके पर सदर बीडीओ अशोक कुमार चोपड़ा, अंचलाधिकारी हरीश कुमार सहित अन्य प्रशासनिक कर्मी मौजूद थे.

रब्बानी कैलेंडर का किया गया विमोचन

गुमला. अंजुमन इस्लामिया के कार्यालय में बज्मे रब्बानी कमेटी ने सोमवार को रब्बानी कैलेंडर का विमोचन मध्य प्रदेश जबलपुर से आये सिलसिले रब्बानिया के पीरे तरीकत अल्हाज सैय्यद अहमद रब्बानी के हाथों किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जामा मस्जिद के इमाम इनाम रब्बानी ने तिलावते कुरान पाक से किया. इधर, कमेटी ठंड को देखते हुए सुन्नी इदारों के सात मस्जिद के इमाम व मौउज्जिन को एक-एक कंबल दिया. मौके पर अंजुमन के सदर मुशाहिद आजमी, हाफिज जाहिद रब्बानी, हाफिज सद्दाम, साजिद रब्बानी, एखलाक रब्बानी, लड्डन, शाहजहां रब्बानी, तहसीन रब्बानी, बबलु रब्बानी, रिंकू रब्बानी, गुलाब, जसीम रब्बानी, मुर्शीद रब्बानी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version