नियम व कानून के पेंच में फंसा कर जनता को घुमाये नहीं, उनका काम करें: सांसद
सिसई में अधिकारियों के साथ की बैठक
सिसई. सिसई प्रखंड सभागार में सांसद सुखदेव भगत ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में प्रखंड सह अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व बालू का मुद्दा छाया रहा. कार्यकर्ताओं ने सांसद को बताया कि अंचल कार्यालय में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता है. जमीन ऑनलाइन, दाखिल खारिज के लिए मनमर्जी रुपयों की मांग की जाती है. रिश्वत नहीं देने पर महीनों घुमाया जाता है. जन्म, मृत्यु, आय, जाति आवासीय का काम तीन-चार महीने तक लटका रहता है. वहीं सांसद ने सभी विभाग के अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि जनता के काम के लिए आपको सरकार तनख्वाह देती है. नियम कानून के पेंच में जनता को फंसा कर घुमाये नहीं, उनका काम करें. उन्होंने कहा कि यदि आगे शिकायत मिलती है, तो सख्त कार्रवाई की जायेगी. सांसद ने डीलरों द्वारा प्रति कार्डधारी लाभुकों से दो-तीन किलो राशन कटौती करने की शिकायत पर डीलरों को सुधरने की हिदायत दी. अवैध बालू ढुलाई को लेकर उन्होंने कहा कि बिना प्रशासनिक संरक्षण के यह संभव नहीं है. प्रशासन के लोगों को निजी कार्यों के लिए निकाले जाने वाले ट्रैक्टर तो दिखायी देता है, पर दर्जनों हाइवा से तस्करी होने वाला अवैध कारोबार दिखायी नहीं देता है. उन्होंने थानेदार को इसे रोकने के लिए कहा. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्हें जनता ने विश्वास कर सांसद बनाया है. जनता का कार्य व क्षेत्र का विकास उसकी प्राथमिकता है. जनता के साथ गलत करने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे.
बैठक में छाया रहा अबुआ आवास व बालू का मुद्दा
भरनो. सांसद सुखदेव भगत चुनाव जीतने के बाद पहली बार भरनो पहुंचे, जहां किसान भवन में प्रखंड अध्यक्ष आशीष नाथ शाहदेव की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद सांसद ने प्रखंड सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में अबुआ आवास व बालू का मुद्दा छाया रहा. दक्षिणी भरनो की प्रभावती देवी ने सांसद को अबुआ आवास नहीं मिलने की शिकायत की. उनका नाम प्रतीक्षा सूची में 26 नंबर पर था, परंतु जिले के ऑपरेटर ने सूची में छेड़छाड़ कर नये लोगों का नाम जोड़ दिया. इस पर सांसद ने कहा कि इस मामले पर डीडीसी से बात करेंगे और दोषी ऑपरेटर पर कार्रवाई करेंगे. इसके अलावा राशन वितरण, बिजली विभाग की मनमानी, बैंक कर्मियों की शिकायत ग्रामीणों ने की. सांसद ने सभी विभागों के अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि जनता के काम के लिए आपको सरकार तनख्वाह देती है, नियम कानून के पेंच में जनता को फंसा कर घूमाना बंद कीजिये. शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बीडीओ अरुण कुमार सिंह को जनता की समस्या को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया. मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव, आलोक साहू, जिलाध्यक्ष चैतू उरांव, पतितपावन शाही, आशीष नाथ शाहदेव, संतोष गुड्डू, सुजीत जायसवाल, नीलेश उरांव, जहांगीर आलम, मुख्तार आलम, जुगल उरांव, सुकेश उरांव, शमशाद खान, साबिर फरास, प्रमुख पारसनाथ उरांव, भरनो थानेदार कंचन प्रजापति, करंज थानेदार आशीष केसरी आदि मौजूद थे.खनन क्षेत्रों में पेयजल सुविधा को प्राथमिकता दे हिंडालको : डीसी
गुमला. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिला प्रशासन की ओर से कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) मामलों व जिला उद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक में खनन क्षेत्रों में हिंडालको द्वारा संचालित जनकल्याणकारी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने विद्यालय मरम्मत, जलमीनार निर्माण, जर्जर भवनों की मरम्मत समेत सीएसआर मद से किये जा रहे अन्य कार्यों का मूल्यांकन किया. उपायुक्त ने हिंडालको कंपनी को खनन क्षेत्रों में पेयजल सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. चौरापाठ आवासीय विद्यालय के लंबित कार्यों को पांच फरवरी तक पूरा करने के निर्देश दिया. साथ ही जरूरतमंद क्षेत्रों में गहरी बोरिंग करा कर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने करने की बात कही. संबंधित अंचलाधिकारियों व जिला खनन पदाधिकारी को खनन क्षेत्र के बाहर जीएम लैंड की मापी कर माइनिंग रेट निर्धारित करने का निर्देश दिया. जिला उद्योग विभाग की समीक्षा में उपायुक्त ने पीएमएफएमइ योजना की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया. साथ ही युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने पर विशेष जोर देते हुए लक्ष्य के अनुसार कार्य करने व अधिक से अधिक युवाओं को योजना से लाभान्वित करने की बात कही. सभी प्रखंडों के बीडीओ को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत लंबित आवेदनों को शीघ्र निबटाने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, जिला उद्यमी समन्वयक, अंचलाधिकारी घाघरा व बिशुनपुर समेत हिंडालको कंपनी के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है