गुमला
. गुमला समेत राज्य के चार जिलों की 10 हजार किशोरियों के लिए प्रतिमाह 1.50 लाख रागी (मड़ुआ) लड्डू की आपूर्ति की जायेगी. गुमला के अलावा लोहरदगा, खूंटी व रांची जिले की किशोरियों के लिए लड्डू की आपूर्ति की जायेगी. रागी लड्डू की आपूर्ति के लिए बीते 12 जून को रांची में मिन्सट्रल हेल्थ एंड हाइजीन विषय पर आयोजित राष्ट्रीय काॅन्फ्रेंस के दौरान एमवीएम बघिमा पालकोट फाॅर्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड गुमला व द हंस फाउंडेशन रांची के बीच एकरारनामा हुआ है. द हंस फाउंडेशन रांची के सीइओ संदीप कपूर व एमवीएम बघिमा पालकोट फाॅर्मर प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड गुमला की अध्यक्ष भगवती देवी ने एकरारनामा पर हस्ताक्षर किया. एमवीएम बघिमा पालकोट फाॅर्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड गुमला द्वारा प्रतिमाह द हंस फाउंडेशन रांची को 1.50 लाख रागी का लड्डू उपलब्ध कराया जायेगा, जिसे हंस फाउंडेशन रांची द्वारा गुमला, लोहरदगा, खूंटी व रांची की 10 हजार किशोरियों के वितरण किया जायेगा, ताकि खून की कमी व शारीरिक कमजोरी की समस्या से किशोरियों को निजात मिल सके. एमवीएम बघिमा पालकोट फाॅर्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड गुमला व द हंस फाउंडेशन रांची के बीच एकरारनामा से गुमला जिले में रागी मिशन को और मजबूती मिलेगी. एमवीएम बघिमा पालकोट फाॅर्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड जिला प्रशासन गुमला व जेएसएलपीएस द्वारा संपोषित कंपनी है. यह कंपनी जिले में रागी मिशन को बढ़ावा देने का काम कर रही है. रागी पौष्टिक तत्वों से भरपूर भोज्य है. रागी से बनी चीजों के सेवन से न केवल शरीर में खून की कमी दूर होती है, बल्कि शारीरिक कमजोरियां भी दूर होती हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है