सिमडेगा : राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर सिमडेगा कांग्रेस ने मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता की. इसमें बताया गया कि देश को आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक न्याय दिलाने के लिए राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान जिले के दोनों विधायक भूषण बाड़ा व नमन विक्सल कोंगाड़ी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया. बताया गया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हो गयी है. यात्रा के दौरान राहुल गांधी झारखंड में भी 13 जिलों में घूमेंगे.
राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर सिमडेगा जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की और सिमडेगा विस प्रभारी रोशन ने न्याय यात्रा की जानकारी देते हुए कहा कि राहुल गांधी देश और देश की जनता को आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक न्याय दिलाने की संकल्प लेकर यह यात्रा कर रहे हैं, उनकी यह यात्रा तब तक जारी रहेगी, जब तक देश को न्याय नहीं मिल जाता. उन्होंने कहा कि झारखंड में जहां-जहां राहुल गांधी के कदम पड़ेंगे, वहां-वहां भारी संख्या में कार्यकर्ता उनके समर्थन में जुटेंगे.
Also Read: गोड्डा : राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को लेकर कांग्रेसियों ने बनायी रणनीति
मौके पर नेली नाथन, फुलजेंसिया बिलुंग, छोटू सिंह, रणधीर रंजन, समरोम पॉल टोप्प्नो, महिला जिला मुख्य संगठक प्रेमा बड़ा, जोसिमा खाखा, पुष्पा कुल्लू, नॉमिता बा, रंजन बोइपोई, रोशन बरवा, अकील अहमद, मनोज जायसवाल, मो शम्मी आलम, शिशिर मिंज, कौशल किशोर रोहिल्ला, अनूप लकड़ा, युवा अध्यक्ष आकाश सिंह, सोनू नायक, बिपिन पंकज मिंज, नवीन तिर्की, देवनीष खलखो, जमीर खान, अजीत लकड़ा, विजय, पूनम लकड़ा, लुइस कुजूर, अक्षण खान, शकील अहमद, मनोज प्रसाद, जेफरेंन केरकेट्टा, अख्तर खान, अश्फाक आलम, मो वाहिद आदि उपस्थित थे.