18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी आज बसिया में, स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिया ये निर्देश

तेली समाज राहुल गांधी का स्वागत करने का निर्णय लिया है. इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू के नेतृत्व में तेली बहुल सभी गांव में लगातार संपर्क किया जा रहा है.

बसिया : राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में छह फरवरी को कोनबीर में आयोजित कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम स्थल का एसपी हरविंदर सिंह, अभियान एसपी मनीष कुमार, डीडीसी हेमंत सती ने दौरा किया. इस दौरान पदाधिकारियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी ली. स्थानीय प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये. वहीं बसिया के कोनबीर स्थित इंडोर स्टेडियम का दौरा कर निरीक्षण किया. मौके पर बसिया एसडीओ जायवंती देवगम, एसडीपीओ नाजिर अख्तर, बीडीओ सुप्रिया भगत, थानेदार छोटू उरांव, शिवशंकर मरांडी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

तेली समाज करेगा राहुल गांधी का स्वागत :

तेली समाज राहुल गांधी का स्वागत करने का निर्णय लिया है. इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू के नेतृत्व में तेली बहुल सभी गांव में लगातार संपर्क किया जा रहा है. युवा नेतृत्व अरुण साहू ने बताया कि राहुल गांधी के बसिया आगमन पर हजारों की संख्या में तेली समाज उनका स्वागत करेगा और बड़ी संख्या में तेली समाज के युवा कांग्रेस का दामन थामेंगे. तेली समाज बीजेपी का कोर वोटर माना जाता है. लेकिन भाजपा द्वारा लगातार तेली समाज की उपेक्षा किये जाने से तेली समाज की वर्तमान पीढ़ी के युवाओं का बीजेपी के तरफ से मोह भंग होता नजर आ रहा है. दक्षिण छोटानागपुर के 13 विधानसभा क्षेत्र में तेली समाज का अच्छा प्रभाव है. यह समाज अपने वोट के प्रति जागरूक माना जाता है और इस क्षेत्र में हार जीत की भूमिका भी तय करता है. स्व तिलेश्वर साहू के समय से ही दक्षिण छोटानागपुर के तेली हमेशा एकजुट रहे हैं.

Also Read: राहुल गांधी खूंटी में कर रहे रात्रि विश्राम, छह फरवरी को बिरसा मुंडा को करेंगे नमन, रोड शो का भी है कार्यक्रम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें