गुमला के पदमपुर गांव में पशु तस्करों के खिलाफ छापेमारी, पांच लोग गिरफ्तार

गुमला के पदमपुर गांव में पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके साथ ही कई सामान बरामद भी किये गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2023 9:36 AM
an image

गुमला, दुर्जय पासवान: चक्रधरपुर-सोनुआ मुख्य मार्ग पदमपुर गांव के समीप पशु तस्करी करते पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि मंगलवार रात को पुलिस अधीक्षक चाईबासा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद पश्चिम बंगाल के कुछ पशु तस्कर चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के कुछ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पशु को तस्करी कर चक्रधरपुर प्रखंड के पदमपुर से बांझीकुसूम होते हुए कुदलीबाड़ी के रास्ते से बंगाल ले जाने वाले थे. जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कपील चौधरी के द्वारा एक टीम का गठन किया गया.

टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार करते हुए पदमपुर गांव में छापामारी कर गौवंशीय पशु की तस्करी एवं परिवहन करते हुए पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. जबकि 102 गौवंशीय पशु, चार लाख 98 हजार रुपये नगद, एक मारुति कार, 10 मोटरसाईकिल एवं स्कूटी, तीन मोबाईल फोन के साथ पकड़ा गया. पकड़े गये लोगों से पुछने पर उनके द्वारा गौवंशीय पशु की अवैध व्यापार में अपनी-अपनी संलिप्ता स्वीकर की. घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापामारी कर रही है. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विपिन टोप्पो, सहायक अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार के अलावे सशस्त्र बल एवं सहायक पुलिस के जवान शामिल थे.

पशु की तस्करी में शामिल लोग

गौवंशीय पशु की तस्करी वालों में बंगाल के पुरूलिया निवासी 24 वर्षीय जाहिद शेख, पश्चिम सिंहभूम जिला के सोनुआ निवासी 39 वर्षीय मनकिशोर प्रधान, टोकलो थाना क्षेत्र के ओरूवां गांव निवासी 40 वर्षीय मुन्ना पाड़ेया, चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के मेरमेरा गांव निवासी 31 वर्षीय विजयत पुरती, मेरमेरा गांव निवासी 43 वर्षीय संतोष प्रधान को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Also Read: गुमला में गर्भपात कराने के बाद इलाजरत युवती की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Exit mobile version