गुमला. चेंबर ऑफ कॉमर्स गुमला के सत्र 2025 के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों व नये पदधारियों को मुख्य चुनाव पदाधिकारी रमेश कुमार चीनी ने नगर भवन गुमला में शपथ दिलाते हुए चेंबर व व्यापारी हित में कार्य करने की अपील की. रमेश कुमार चीनी ने कहा कि चुनाव पदाधिकारी के रूप में चेंबर को एक अच्छे माहौल में चुनाव संपन्न करा कर चेंबर के लिए एक यादगार बनाया गया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उनकी टीम चेंबर को नयी पहचान दिलाते हुए अपना चेंबर भवन के सपनों को साकार करें. सहायक चुनाव पदाधिकारी सह पूर्व अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने चेंबर की पुरानी यादों को ताजा करते हुए चेंबर की गरिमा का बखान किया. सहायक चुनाव पदाधिकारी सह पूर्व अध्यक्ष हिमांशु केशरी ने नयी कार्यकारिणी समिति से एक नये जोश व उमंग के साथ कार्य करने की नसीहत देते हुए कहा कि नयी कार्य समिति व नये अध्यक्ष आते-जाते रहेंगे, पर चेंबर की मान-मर्यादा व गरिमा को बचाये रखना व्यापारी बंधुओं का दायित्व है. दीपनारायण उरांव ने कहा है कि चेंबर एक वट वृक्ष बन चुका है. आमलोगों की काफी अपेक्षा चेंबर से लगी रहती है, जिस पर खरा उतरना चेंबर के नयी कार्यसमिति का काम है. पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा है कि आप सभी चेंबर हित में काम करें व जनहित के मुद्दों को उठायें. निर्मल गोयल ने कहा है कि नयी टीम से गुमला के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. कार्यक्रम को पूर्व अध्यक्ष अशोक जायसवाल, शशि प्रिया बंटी, निवर्तमान अध्यक्ष दामोदर कसेरा, पूर्व सचिव विनोद कुमार, निर्मल गोयल ने कहा कि चेंबर अपने स्थापना काल से ही व्यापारियों के लिए कार्य करता है. सभी ने चुनाव अच्छे ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी चुनाव पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि मुझे जो जिम्मेवारी मिली है, उस पर खरा उतरेंगे. लोगों की भावनाओं का आदर करते हुए हमेशा व्यापारियों व आम जनता के लिए उपलब्ध रहेंगे. मौके पर उपाध्यक्ष अभिजीत जायसवाल (रॉकी), राजेश लोहानी, सचिव बबलू वर्मा, सह सचिव प्रणय कुमार साहू, कोषाध्यक्ष अमित मंत्री (गोलू), पीआरओ आदित्य गुप्ता व प्रतीक कुमार अग्रवाल (सोनू) को मनोनीत किया गया. सभी पदधारियों व कार्यकारिणी समिति को मुख्य चुनाव पदाधिकारी द्वारा शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सचिव द्वारा सभी चुनाव पदधारियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिह्न देते हुए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम समाप्ति के बाद रात्रि सह भोज का आयोजन किया गया था. मौके पर पूर्व अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, सरजू प्रसाद साहू, महेश कुमार लाल, मो सब्बू, पदम कुमार साबू, अनमोल गुप्ता, ओमप्रकाश साहू, विनोद केशरी समेत नपं के निवर्तमान अध्यक्ष दीपनारायण उरांव, दिनेश गुप्ता, विनोद कारू, रिंकू चौरसिया, नंदकिशोर सिंह, आशु, हर्ष सोनी, बिट्टू कुमार, राजकुमार, रूपेश साहू, राजू अग्रवाल, श्याम गुप्ता, मुन्नी लाल साहू, अकील रहमान, अमर कुजूर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है