राजीव गांधी ने रखी थी आधुनिक भारत की नींव : रमेश

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनायी गयी

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 9:49 PM

गुमला.

जिला कांग्रेस कार्यालय बड़ाइक मुहल्ला गुमला में कांग्रेस के प्रदेश सचिव रमेश कुमार चीनी की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनायी गयी. मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री जीव गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. रमेश कुमार चीनी ने कहा है कि राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ थी. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद प्रधानमंत्री का बागडोर संभाले थे. वे अपने प्रधानमंत्रित्व काल में देश के विकास के लिए अनेकों महत्वपूर्ण काम किये. उन्होंने आधुनिक भारत की नींव रखने का काम किया था. मौके पर निवर्तमान नप अध्यक्ष दीपनारायण उरांव, प्रदेश सचिव अकील रहमान, वरिष्ठ कांग्रेसी मुरली मनोहर प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष मानिक चंद साहू, जिला सचिव अरुण कुमार गुप्ता, वरिष्ठ नेता राजेंद्र गुप्ता, रोहित कुमार उरांव, अमर प्रदीप कुजूर, मो रहमान अंसारी, युवा कांग्रेस के जय सिंह, मो समीर अंसारी, ओमप्रकाश शाह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version