राजकुमार अग्रवाल अध्यक्ष व अशोक जायसवाल बने सचिव

लायंस क्लब गुमला का चुनाव संपन्न, एक जुलाई से शुरू होगा नया सत्र 2024-2025

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 10:04 PM

लायंस क्लब गुमला का चुनाव संपन्न, एक जुलाई से शुरू होगा नया सत्र 2024-2025

गुमला

. लायंस क्लब ऑफ गुमला का सत्र 2023-2024 सत्र समाप्त होते अध्यक्ष शंकर लाल जाजोदिया का कार्यकाल समाप्त हो गया है. अब नया सत्र 2024-2025 एक जुलाई से शुरू होगा. नये सत्र के लिए लायंस क्लब गुमला के पदधारियों का चुनाव अध्यक्ष शंकरलाल जाजोदिया की अध्यक्षता में हुआ. लायंस क्लब के नये अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, सचिव अशोक कुमार जायसवाल, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पीआरओ योगेंद्र प्रसाद साहू, उपाध्यक्ष मुरली मनोहर प्रसाद, एमटी पवन अग्रवाल, सीए मनमोहन केसरी, जीएसटी विशाल कुमार, एलसीएफ महेश प्रसाद गुप्ता, जेएलटी सत्येंद्र कुमार गुप्ता को मनोनीत किया गया. नये पदधारियों से सदस्यों ने उम्मीद जतायी है कि गुमला व समाज के विकास के लिए मजबूती से कार्य करेंगे. लायंस क्लब को और उन्नति की शिखर पर ले जायेंगे. लायंस क्लब के नये पदधारियों को लायंस क्लब के सदस्यों ने स्वागत करते हुए बधाई दी. सर्वप्रथम अध्यक्ष शंकर लाल जाजोदिया ने नयी कमेटी को बधाई दी. मौके पर संजीव उर्वशी, बनवारी लाल अग्रवाल, दामोदर कसेरा, विजय गोयल, पदम साबू, अंबिका लाल साहू, अशोक आनंद, बृज किशोर फोगला, गुलाब चंद्र प्रसाद, अनुराधा प्रसाद, मनमोहन केसरी, मनोरमा साहू, ओमप्रकाश साहू, राजलक्ष्मी आनंद, रीता गुप्ता, शिवकुमार लाल, शिव कुमार सोनी, संजय अग्रवाल, सुषमा देवी, हेमंत कुमार, विजया उर्वशी, विजय कुमार गाड़ोदिया, शशि किरण जायसवाल, सरस्वती प्रसाद, प्रमोद अग्रवाल, पंकज गुप्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version