गुमला : अंजनी पुत्र हनुमान की जन्मस्थली पर गूंजा जय श्रीराम

जगह-जगह पर चना, गुड़, शरबत, जूस, पानी व मिठाइयां बांटी गयी. साथ ही पवन सूत समिति संतोष नगर व दुर्गा मंदिर में सुबह से रात तक भंडारा का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2024 6:40 AM
an image

गुमला : अयोध्या में रामलला के आगमन पर टोटो में ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें हजारों महिला, पुरुष, बच्चे व वृद्ध शामिल हुए. हर तरफ भगवा ध्वज लहरा रहा था. सभी के तन-मन में सियाराम राम थे, जय श्रीराम के उदघोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. हनुमान जन्मस्थली आंजनधाम व टोटो की सड़कों पर चहुंओर भक्ति की धारा बहने लगी. श्रीराम भक्त शोभायात्रा में मेरे राम अयोध्या आ रहे, भारत को भगवा रंग में, रामजी की निकली सवारी, दीवाना मैं दीवाना राम का मैं दीवाना गानों पर खूब झूमे. इस दौरान पुष्प की बारिश भी की गयी. जगह-जगह पर चना, गुड़, शरबत, जूस, पानी व मिठाइयां बांटी गयी. साथ ही पवन सूत समिति संतोष नगर व दुर्गा मंदिर में सुबह से रात तक भंडारा का आयोजन किया गया.

युवकों ने जम कर आतिशबाजी की. हर घर में दीपावली मनायी गयी. लोग घरों व मंदिरों में दीये जलाये. युवतियों ने आकर्षक रंगोली बनायी. इससे पहले टोटो के मंदिरों व चौक-चौराहों की साफ सफाई की गयी. गलियों में भगवा पताका लगाया गया. श्रीबड़ा मंदिर में प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना की गयी. आचार्य पुरुषोत्तम भारद्वाज व अजय पाठक ने राजाराम की आरती करायी गयी. मौके पर अध्यक्ष टोहन प्रसाद, आचार्य पुरुषोत्तम भारद्वाज, अजय पाठक, शिवा साहू, पन्नालाल गुप्ता,

Also Read: गुमला: आंगनबाड़ी सेविका चयन के दौरान वार्ड सदस्य व सहायिका के साथ मारपीट

मुकेश सिंह, ज्ञानदीप सोनी, आकाश कुमार, रवि गुप्ता, मंटू कुमार, राजेश प्रजापति, दीपक प्रजापति, संजय प्रजापति, विनोद साहू, संदीप साहू, बजरंग ठाकुर, संतोष ठाकुर, भैरव गोप, अशोक यादव, सुनील राम, पंकज राम, रंजीत गुप्ता, अनूप चंद्र अधिकारी, सनोज वर्मा, प्रमोद गुप्ता, सकलू मेहता, शंभु प्रसाद, प्रदीप भगत , अमरनाथ गुप्ता, राजेश हलवाई, अभय गुप्ता, बजरंग गुप्ता, आशीष कुमार, कामेश्वर मौजूद थे. आंजनधाम में दिनभर लगा रहा भक्तों का तांता: शोभायात्रा श्रीबड़ा मंदिर से शुरू होकर, बाजारटांड़, देवरस नगर, रविदास मुहल्ला, रौनियार मुहल्ला, मेन रोड होते संतोषी मंदिर तक गयी. राज्यसभा सांसद समीर उरांव भी आंजनधाम जाने के क्रम में टोटो के शोभायात्रा में शामिल हुए. इधर, हनुमान जन्मस्थली आंजनधाम में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा.

Exit mobile version