18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि की पूजा के साथ राममय हुई रामभक्त हनुमान की जन्मभूमि गुमला

गुमला (दुर्जय पासवान) : श्रीराम व हनुमान के जयकारे से बुधवार को पूरा गुमला गूंज उठा. अवसर था अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का. अयोध्या में भूमि पूजन हुआ, तो उसका गुमला में भी देखा गया. हनुमान की जन्मस्थली गुमला राममय हो गया. गांव से लेकर शहर तक लोग भक्ति के सागर में गोते लगाते नजर आये.

गुमला (दुर्जय पासवान) : श्रीराम व हनुमान के जयकारे से बुधवार को पूरा गुमला गूंज उठा. अवसर था अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का. अयोध्या में भूमि पूजन हुआ, तो उसका गुमला में भी देखा गया. हनुमान की जन्मस्थली गुमला राममय हो गया. गांव से लेकर शहर तक लोग भक्ति के सागर में गोते लगाते नजर आये.

जगह-जगह लड्डू बांटे गये. महावीरी पताका लहराया गया. आतिशबाजी की गयी. एक-दूसरे से लोग गले मिले. विभिन्न मंदिरों में पूजा-पाठ हुए. कारसेवकों के पैर धोये गये. उत्साह का चरम आंजनधाम में देखने को मिला. आंजन गांव में पहाड़ पर स्थित माता अंजनी व भगवान हनुमान के दर्शन के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे. भगवान की पूजा की. माता अंजनी की गुफा में कतारबद्ध होकर महिलाओं ने पूजा की.

आंजनधाम विकास समिति के लोगों ने हवन किया. इसके बाद देर शाम को 10,001 दीये जलाये गये. इससे मंदिर के समीप का पूरा पहाड़ दीयों की रोशनी से जगमगा उठा. आंजनधाम विकास समिति के अध्यक्ष सरोज प्रसाद ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर हुई पूजा ने पूरे देश को श्रद्धा में सराबोर कर दिया है. इस उत्साह का चरम अपने आंजनधाम में भी रहा.

Also Read: Corona Fear: लालू प्रसाद को रिम्स अस्पताल के पेइंग वार्ड से हटाया गया, अब रिम्स निदेशक के बंगला में रहेंगे राजद सुप्रीमो

श्रीराम के सबसे बड़े भक्त भगवान हनुमान की पूजा करने के लिए लोग पहुंचे. आंजनधाम में सभी कार्यक्रम सोशल डिस्टैंसिंग के साथ व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हुए संपन्न हुए. पूजा करके लोगों ने कोरोना संक्रमण से भी बचने के लिए प्रार्थना की है.

Undefined
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि की पूजा के साथ राममय हुई रामभक्त हनुमान की जन्मभूमि गुमला 2
कारसेवकों को किया गया सम्मानित

आंजनधाम विकास समिति के लोगों ने कारसेवक अशोक त्रिपाठी व श्रीदेव सिंह को सम्मानित किया. समिति के अध्यक्ष सरोज प्रसाद ने दोनों कारसेवकों को श्रीफल व अंग वस्त्र प्रदान किया. अशोक त्रिपाठी व श्रीदेव सिंह ने कहा कि रामजन्म भूमि में ही मंदिर बने, इसको लेकर गुमला के सैकड़ों लोगों ने आंदोलन किया. इसमें हमलोग भी शामिल रहे हैं. आज खुशी है कि हमारा आंदोलन सफल हुआ और अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की शुरुआत हो गयी है.

मुरकुंडा में धार्मिक अनुष्ठान

अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को आयोजित भूमि पूजन के अवसर पर सदर प्रखंड गुमला के मुरकुंडा गांव में धार्मिक अनुष्ठान हुए. माहौल भक्तिमय था. अनुष्ठान के बाद लोगों ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई दी. इसके बाद मुरकुंडा चौक स्थित बजरंगबली मंदिर में भजन कीर्तन और हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन हुआ.

Also Read: Ram Mandir Bhumi Pujan: अयोध्या में भूमि पूजन के साथ झारखंड में जश्न शुरू, शाम में मनेगा दीपोत्सव कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं ने भी किया जयघोष

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी व युवा कांग्रेस कमेटी गुमला ने बुधवार को टावर चौक पर आमजनों के बीच मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया. वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 1986 में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने कोर्ट के आदेश के अनुरूप श्रीराम मंदिर का ताला खुलवाकर पूजा शुरू करायी थी. अब भूमि पूजन के बाद मंदिर निर्माण का कार्य भी शुरू हो जायेगा. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का सपना साकार होने जा रहा है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें