रमेश चीनी गुमला व राजनील तिग्गा सिसई विस के चुनाव प्रभारी बने

कांग्रेस ने लोहरदगा लोस के पांचों विस के लिए चुनाव प्रभारियों की घोषणा की

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 9:31 PM

कांग्रेस ने लोहरदगा लोस के पांचों विस के लिए चुनाव प्रभारियों की घोषणा कीगुमला. कांग्रेस लोस चुनाव को लेकर पूरी तरह चुनावी मोड में आ गया है. कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव भगत ने नामांकन पत्र खरीदते नामांकन की तिथि 25 अप्रैल तय कर दी है. वहीं दूसरी ओर लोहरदगा लोकसभा के अंतर्गत पड़ने वाले पांच विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रभारी की घोषणा कर दी गयी है. इसमें गुमला जिले में तीन विधानसभा है, जबकि लोहरदगा जिले में लोहरदगा विधानसभा व रांची जिले में मांडर विधानसभा है, जो लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इसमें गुमला जिला सबसे बड़ा वोटर की दृष्टिकोण समेत क्षेत्रफल में भी बड़ा इलाका है. गुमला विधानसभा का चुनाव प्रभारी कांग्रेस के प्रदेश सचिव रमेश कुमार चीनी को बनाया गया है, जबकि सिसई विधानसभा का चुनाव प्रभारी पीसीसी डेलीगेट राजनील तिग्गा को बनाया गया है. राजनील तिग्गा जहां सबसे युवा चुनाव प्रभारी हैं, वहीं रमेश कुमार चीनी चुनाव के नजरिये से अनुभवी हैं. इसलिए इन दोनों चुनाव प्रभारियों पर अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को चुनाव जिताने की जिम्मेवारी होगी. कांग्रेस कमेटी के प्रदेश संगठन महासचिव अमूल्य नीरज खलखो ने विधानसभावार चुनाव प्रभारियों की घोषणा करते हुए सूची जारी कर दी है. श्री खलखो ने सभी प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी चुनाव प्रभारी अपनी जिम्मेवारियों का ईमानदारी से निर्वह्न करेंगे. लोकसभा प्रत्याशी, जिला व प्रखंड कांग्रेस कमेटी के पदधारियों के साथ समन्वय स्थापित कर चुनाव प्रचार-प्रसार व पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे. इधर, प्रभारी बनाये जाने के बाद रमेश कुमार चीनी व राजनील तिग्गा ने कहा है कि इस बार पूरी ताकत के साथ कांग्रेस चुनाव मैदान में है. हमलोग चुनाव जीतेंगे.

विधानसभा प्रभारी का नाम

मांडर विस विधायक शिल्पी नेहा तिर्कीसिसई विस राजनील तिग्गा

गुमला विस रमेश कुमार चीनी

बिशुनपुर विस जगदीप भगत

लोहरदगा विस साजिद अहमद

पांचों विस में हैं महागठबंधन के विधायक:

लोहरदगा लोकसभा अंतर्गत पड़ने वाले पांचों विधानसभा में गठबंधन के विधायक हैं. इसमें गुमला से झामुमो विधायक भूषण तिर्की, बिशुनपुर से झामुमो विधायक चमरा लिंडा, सिसई से झामुमो के विधायक जिग्गा सुसारन होरो, लोहरदगा से कांग्रेस के विधायक डॉ रामेश्वर उरांव व मांडर से कांग्रेस की विधायक शिल्पा नेहा तिर्की है. इस हिसाब से इन पांचों विस क्षेत्र में गठबंधन का प्रभाव है.
Exit mobile version