13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म के अभियुक्त को 10 साल की सजा

10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया

गुमला.

एडीजे वन प्रेम शंकर की अदालत ने शुक्रवार को दुष्कर्म के अभियुक्त पालकोट प्रखंड का तुंडरटोली निवासी वीरेंद्र गोप को धारा 376(2) (एन) के तहत 10 वर्ष का सजा व 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना की राशि नहीं देने पर छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ सकती है. घटना दो अगस्त 2020 की है. अभियुक्त वीरेंद्र ने पालकोट की एक युवती के साथ दुष्कर्म किया था. इसके बाद उसे डरा धमका दिया था. लगातार कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की. इसके बाद मामला दर्ज कराया गया था.

कीटनाशक खाने से युवक की मौत

गुमला.

सिसई थाना के सकरौली गांव निवासी छोटू उरांव (20) की मौत कीटनाशक का सेवन करने से सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में हो गयी. गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर एसआइ विनय कुमार महतो सदर अस्पताल पहुंच कर शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि उसने क्यों कीटनाशक का सेवन किया. इसकी जानकारी नहीं है.

सर्पदंश से युवती की मौत

गुमला.

सिसई थाना के छारदा निवासी सारो उरांव (18) की सांप के डंसने से मौत हो गयी. पुलिस को सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंच कर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गुरुवार की रात सारो घर में जमीन पर सोयी थी. इस बीच रात एक बजे उसे सांप ने डंस लिया. इसके बाद आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल सिसई में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

फर्जीवाड़ा करने का आरोपी गिरफ्तार, जेल

कामडारा.

प्रखंड में चर्चित एक करोड़, 20 लाख रुपये की डेयरी फार्म निर्माण में फर्जीवाड़ा मामला के अभियुक्त पवन लकड़ा को कामडारा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी शशि प्रकाश ने बताया कि डेयरी निर्माण में हुए 1.20 करोड़ के घोटाले मामले में कामडारा पुलिस ने रांची से मुख्य अभियुक्त जेएसएलपीएस के कोऑर्डिनेटर पवन लकड़ा को गिरफ्तार किया है. बाकी मामले का अनुसंधान जारी है. साक्ष्य की तलाश जारी है. बताते चलें कि उक्त मामले में पांच लोगों के विरुद्ध कामडारा थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. उक्त मामले में रांची टीम द्वारा कामडारा पहुंच कर मामले की जांच की गयी थी, जिससे मामले में सत्यता पाये जाने पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें