23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार माह से इलाजरत दुष्कर्म पीड़िता की रिम्स में मौत

तीन लोगों ने महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद बेरहमी से पीटा था

तीन लोगों ने महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद बेरहमी से पीटा था

गुमला.

पालकोट प्रखंड के कोलेंग गांव दिव्यांग सह दुष्कर्म पीड़िता 45 वर्षीय महिला आखिर अपनी जिंदगी हार गयी. रांची रिम्स में इलाज के क्रम में अपराह्न 3:50 बजे पीड़िता की मौत हो गयी. बीते चार माह से दुष्कर्म पीड़िता का इलाज चल रहा था. बुधवार की सुबह उसके शव का अंतिम संस्कार शहर के पालकोट रोड स्थित मुक्तिधाम में उसकी बड़ी बहन ने किया. बड़ी बहन ने बताया कि 16 अप्रैल 2024 को वह बघिमा स्थित साप्ताहिक हाट गयी थी. वहां से सब्जी खरीद कर देर शाम होने पर वहां के कुछ लोगों ने उसे घर पहुंचाने की बात कह कर उसे किसी के साथ भेज दिया था. लेकिन पहुंचाने वाले लोगों ने ठेकरा सरना के समीप उक्त महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. तीन लोगों ने दुष्कर्म किया था और इसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी थी, जिससे वह अचेत हो गयी थी. इसके बाद आरोपियों ने उसे मरा हुआ समझ कर पीड़िता को खेत में फेंक कर फरार हो गये थे. ग्रामीणों से सूचना मिलने पर परिजनों ने उसे सीएचसी पालकोट में भर्ती कराया गया था, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया था. सदर अस्पताल गुमला में चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया था. रिम्स में ट्रामा सेंटर में चार माह इलाज होने के बाद बीते एक सप्ताह पूर्व उसे पेशाब नहीं होने पर पेट फूल जाने के बाद उसकी मौत हो गयी. बड़ी बहन ने बताया कि वह दिव्यांग थी. दुष्कर्मियों ने उसे बड़ी बेरहमी से पूरे शरीर पर वार किया था. दुष्कर्म व मारपीट के बाद वह जीवन व मौत से जूझ रही थी. बुधवार को अंतिम संस्कार के दौरान उसकी बड़ी बहन ने कहा है कि उसकी बहन के साथ किये गये दुष्कर्म के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं दो आरोपी अभी भी फरार हैं. उन्होंने जिला प्रशासन व न्यायपालिका से दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है, ताकि किसी की बहन व बेटी के साथ ऐसी घटना न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें