Coronavirus in Jharkhand: रांची : झारखंड में कोरोना के अब तक के सबसे अधिक मामले शुक्रवार (31 जुलाई, 2020) को सामने आये हैं. पिछले एक दिन में राज्य के सभी 24 जिलों में कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. एक दिन में कुल 878 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में काेरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11 हजार के पार पहुंच गयी है.
शुक्रवार (31 जुलाई, 2020) को राज्य के सभी 24 जिलों में कोरोना के 826 नये मामले आये हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11,314 पहुंच गयी है. शुक्रवार को मिले 826 नये मामलों में से बोकारो जिले में 29, चतरा में 47, देवघर में 131, धनबाद में 15, दुमका में 41, पूर्वी सिंहभूम में 70, गढ़वा में 3, गिरिडीह में 154, गोड्डा में 20, गुमला में 36, हजारीबाग में 7, जामताड़ा में 14, खूंटी में 3, कोडरमा में 43, लातेहार में 30, लोहरदगा में 3, पाकुड़ में 7, पलामू में 8, रामगढ़ में 19, रांची में 83, साहिबगंज में 6, सरायकेला में 15, सिमडेगा में 23 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 20 कोरोना के नये मामले मिले हैं.
Also Read: धनबाद के कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन सिलिंडर ‘ब्लास्ट’, झरिया के कोरोना मरीज की मौत
राज्य में शुक्रवार को 138 लोग कोरोना को मात दी है. इस तरह से राज्य में अब तक कोरोना से 4,314 लोग ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. शुक्रवार को ठीक हुए 138 लोगों में से बोकारो जिले में 35, दुमका में 6, पूर्वी सिंहभूम में 21, गिरिडीह में 5, खूंटी में 2, कोडरमा में 6, लोहरदगा में 18, पलामू में 38, रांची में 29 और सरायकेला जिले में 7 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.
राज्य में शुक्रवार तक 6,894 एक्टिव केस शेष है. इसके तहत बोकारो जिले में 132, चतरा में 200, देवघर में 238, धनबाद में 314, दुमका में 64, पूर्वी सिंहभूम में 1310, गढ़वा में 246, गिरिडीह में 372, गोड्डा में 113, गुमला में 237, हजारीबाग में 296, जामताड़ा में 47, खूंटी में 39, कोडरमा में 276, लातेहार में 161, लोहरदगा में 107, पाकुड़ में 159, पलामू में 186, रामगढ़ में 230, रांची में 1562, साहिबगंज में 118, सरायकेला में 134, सिमडेगा में 144 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 180 एक्टिव केस है.
झारखंड में रिकवरी रेट देश से कम है. राज्य में अभी रिकवरी रेट 38.12 फीसदी है, जबकि देश में 64.43 फीसदी रिकवरी रेट है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.93 फीसदी है, जबकि देश में 2.21 फीसदी है. दूसरी ओर ग्रोथ रेट की बात करें, तो झारखंउ में 7 दिन में कोरोना का ग्रोथ रेट 5.29 फीसदी है, जबकि देश 3.57 फीसदी. डब्लिंग रेट की बात करें, तो झारखंड में 13.45 फीसदी 7 दिन में डिब्लिंग रेट है, जबकि देश में 19.74 फीसदी डब्लिंग रेट 7 दिन में है.
Posted By : Samir Ranjan.