मंईयां सम्मान योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के नाम पर वसूली
तेलगांव पंचायत के जोराग गांव की महिलाओं से लिए गये हैं 250-250 रुपये
गुमला. गुमला में मंईयां सम्मान योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लाभुकों से पैसे लिए गये हैं. वह भी 10-20 या 50-100 नहीं, बल्कि पूरे 250 रुपये लिए गये हैं. योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पैसे लिए जाने का यह मामला सदर प्रखंड की तेलगांव पंचायत अंतर्गत जोराग गांव का है. गांव की एक या दो नहीं, बल्कि अनेकों महिलाओं ने सीएससी में मंईयां सम्मान योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है, जहां महिलाओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 250-250 रुपये देने पड़े. गांव की महिला सुनीता देवी, सुषमा देवी, मुनी देवी व सुनीता देवी ने बताया कि उनलोगों ने सीएससी में मंईयां सम्मान योजना में पांच दिसंबर 2024 को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. योजना में ऑनलाइन करने के लिए सभी से 250-250 रुपये लिए गये. लेकिन अभी तक योजना का पैसा बैंक खाता में नहीं आया है. महिलाओं ने बताया कि वे लोग प्रखंड कार्यालय गुमला में जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के आवेदन को चेक भी करवा चुकी है. इसमें बताया गया कि रजिस्ट्रेशन हो गया है. सब कुछ ठीक है. महिलाओं ने बताया कि जनवरी माह की शुरुआती समय में ही कई लोगों को योजना के तहत 2500-2500 रुपये मिले. लेकिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 250-250 रुपये लगाने के बाद भी हमें अभी तक योजना का पैसा नहीं मिला. महिलाओं ने बताया कि उनलोगों ने अपनी इस समस्या को पंचायत के पंचायत सेवक के समक्ष रखा, जिस पर पंचायत सेवक द्वारा गुरुवार को हमें तेलगांव पंचायत भवन बुलाया गया था. लेकिन पंचायत भवन पहुंचने पर पंचायत सेवक से मुलाकात नहीं हो पायी. इस संबंध में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले सीएससी संचालक से उनके मोबाइल नंबर के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. इस संबंध में बात करने पर गुमला सदर बीडीओ अशोक कुमार चोपड़ा से इस संबंध में बात करने पर उन्होंने बताया कि वर्तमान में मंईयां सम्मान योजना में लाभुकों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रखंड कार्यालय में किया जा रहा है, जो पूरी तरह से नि:शुल्क है. पूर्व में सीएससी के वीएलइ के माध्यम से लाभुकों का योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था. वीएलइ द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए पैसा लिए गये हैं, तो गलत है. योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लाभुक से पैसे लेने का प्रावधान नहीं है.
सहवरण के लिए नामित किये गये छह लोग
गुमला. शहर के बस स्टैंड रोड स्थित चेंबर कार्यालय में गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स की सत्र 2025 की पहली मासिक बैठक नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सहवरण की प्रक्रिया पूरी की गयी. सहवरण के लिए छह लोगों को नामित किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया, जो क्रमशः मुन्नीलाल साहू, मोहम्मद इम्तियाज मिनी, रितेश गुप्ता, ज्योति कुमारी, सोनी भगत व बृज फोगला है. इसके बाद गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाने का निर्णय लिया गया. चेंबर कार्यालय में सुबह के 8.40 में झंडोत्तोलन किया जायेगा. मौके पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी, निवर्तमान अध्यक्ष दामोदर कसेरा, पद्म साबू, अमित माहेश्वरी, विनोद केसरी, हिमांशु केसरी, अभिजीत जायसवाल, राजेश लोहानी, बबलू वर्मा, प्रणय साहू, अमित गोलू, प्रतीक अग्रवाल, गुरमीत सिंह, अमित मंत्री, दिलीप गुप्ता, नीरज गुप्ता, शंकर साहू, संजीव शर्मा, अनिकेत कुमार समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है