गुमला में ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से मजदूरों का निबंधन जारी, 14006 मजदूरों का अब तक हो चुका है
झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित मजदूरों का निबंधन जारी है.
गुमला : झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित मजदूरों का निबंधन जारी है. श्रम अधीक्षक एतवारी महतो ने बताया कि उक्त योजना के तहत सितंबर माह तक 24986 श्रमिकों का निबंधन किया गया था. वहीं इस अक्टूबर माह में अब तक 39 श्रमिकों का निबंधन किया गया है. इस प्रकार गुमला जिला में निबंधित श्रमिकों की संख्या 25025 है.
इसके साथ ही झारखंड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पूर्व माह तक 36133 व इस माह में 688 कुल 36801 श्रमिकों का निबंधन किया गया. उन्होंने बताया कि जिला में ई-श्रम पोर्टल पर अब तक 14006 असंगठित मजदूरों का निबंधन किया जा चुका है.
इसके साथ ही सभी प्रखंडों में चयनित श्रमिक मित्रों द्वारा ई-श्रम पोर्टल पर अधिक से अधिक श्रमिकों के निबंधन हेतु श्रमिकों को जागरूक कर निबंधन कराया जा रहा है. जागरूकता रथ के माध्यम से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित कराया जा रहा है.
इन मजदूरों का निबंधन हो रहा है
श्रम अधीक्षक ने बताया कि निबंधन के लिए मुख्य रूप से निर्माण श्रमिक, मनरेगा श्रमिक, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा कर्मी, रसोईया, प्रवासी मजदूर, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, घरेलू कामगार, कृषि श्रमिक, मछुआरे, जल सहिया, सब्जी-फल विक्रेता, ऑटो व रिक्शा चालक, दूध बेचने वाले, छोटे एवं सीमांत किसान, खेतीहर मजदूर, पशुपालन में लगे लोग, ईंट भट्टा और पत्थर खदानों में काम करने वाले, भवन निर्माण श्रमिक, समाचार पत्र विक्रेता, छोटे दुकानदार, नाई, आरा मिलों में काम करने वाले, रेशम उत्पादन कार्यकर्ता आदि असंगठित क्षेत्र के कामगार/श्रमिक को लक्ष्य समूह के रूप में रखा गया है.