गुमला : डुमरी प्रखंड कोरोना फ्री (Corona free) प्रखंड हो गया है. कोराना संक्रमित (Corona infected) 4 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. प्रखंड के कोरोना फ्री होने से अधिकारियों समेत प्रखंडवासी काफी खुश हैं. डुमरी प्रखंड कोरोना फ्री होने की पुष्टि सीएचसी चिकित्सक डॉ रोशन खलखो ने दी है.
सीएचसी चिकित्सक डॉ खलखो ने कहा डुमरी प्रखंड में अब कोई कोरोना संक्रमित नहीं है. 4 लोग जो कोरोना संक्रमित थे, वो स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं. इन सभी को अगले 14 दिनों तक होम कोरेंटिन में रहने का निर्देश दिया गया है.
Also Read: मजदूरों के रहनुमा बने संजय, मुफ्त में फ्लाइट से झारखंड ला रहे
डॉ खलखो ने कहा कि 14 दिन बाद एक बार फिर रिपोर्ट तैयार की जायेगी. प्रखंड में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 थी. इनमें 3 कोरोना संक्रमित पहले ही ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. प्रखंड का इकलौता कोरोना संक्रमित, जो गुमला के आइसोलेशन वार्ड (Isolation ward) में भर्ती थे, स्वस्थ होने के कारण डिस्चार्ज हो चुके हैं.
उन्होंने कहा कि स्वस्थ हुए कोरोना संक्रमित का पिछले 21 दिन से सघन उपचार चल रहा था. मरीज का 21 दिन तक सघन उपचार चला था. इस कोरोना संक्रमित का 4 बार टेस्ट किया गया. इसमें 3 बार रिपोर्ट पॉजिटिव आया, लेकिन चौथी रिपोर्ट निगेटिव आयी. इसके बाद ही चिकित्सकों ने इसे डिस्चार्ज करने का निर्णय लिया.
राज्य स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार (22 जून, 2020) की सुबह 9 बजे तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2098 है. गुमला जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 94 तक पहुंच गयी है, लेकिन राहत की बात है कि 53 लोग स्वस्थ भी होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, जिले में एक्टिव केस 40 है. 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है. रविवार (21 जून, 2020) को जिले में 7 कोरोना संक्रमित मिले हैं.
Posted By : Samir ranjan.