बस मालिकों व सैलून संचालकों को राहत दें: कांग्रेस
बस मालिकों व सैलून संचालकों को राहत दें: कांग्रेस
गुमला : जिला कांग्रेस कमेटी के रमेश कुमार चीनी ने मुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री झारखंड सरकार को पत्र प्रेषित कर बस मालिकों को राहत देने की मांग की है. श्री कुमार ने कहा है कि पांच माह से पूरे राज्य में कोरोना महामारी के कारण संपूर्ण लॉकडाउन है. इसके तहत राज्य के सभी परिवहन एवं व्यवसाय को बंद कर दिया गया था.
अब चरणबद्यद्ध तरीके से सभी व्यवसाय को धीरे-धीरे खोला जा रहा है, जिसमें अब तक सिर्फ बस परिचालन एवं सैलून के व्यवसाय पर पूर्ण रूप से प्रतिबंद्ध लगा हुआ है. इस कारण बस मालिकों को बस का परिवहन किये बिना ही रोड टैक्स, इंस्यूरेंश व फिटनेस के नाम पर हजारों रुपये लगाना पड़ रहा है.
वहीं पांच माह से बस चालकों एवं खलासी को जीवनयापन के लिए भोजन के साथ भत्ता एवं मासिक पारिश्रमिक भी देना पड़ रही है. वाहन नहीं चलने के कारण वाहनों की बैटरी खराब हो रही है और अन्य पार्ट-पुर्जों में भी जंग लग रहा है. वहीं सैलून संचालक व उनके घर-परिवार वाले भुखमरी के कगार पर हैं. ऐसी स्थिति में बस मालिकों व सैलून संचालकों को राहत देने की जरूरत है.
Post by : Pritish Sahay