राहत भरी खबर : गुमला में स्वास्थ्यकर्मी सहित 100 लोगों की रिपोर्ट आयी निगेटिव

गुमला जिले से अबतक 205 लोगों को सैंपल क्लेक्ट कर रांची रिम्स व इटकी कोरोना जांच के लिए भेजा गया है. हालांकि, इसमें 100 से अधिक लोगों का सैंपल जांच के बाद रिपोर्ट गुमला को प्राप्त हो गया है. इसमें सभी 100 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव है.

By Panchayatnama | April 26, 2020 6:55 PM

दुर्जय पासवान

गुमला : गुमला जिले से अबतक 205 लोगों को सैंपल क्लेक्ट कर रांची रिम्स व इटकी कोरोना जांच के लिए भेजा गया है. हालांकि, इसमें 100 से अधिक लोगों का सैंपल जांच के बाद रिपोर्ट गुमला को प्राप्त हो गया है. इसमें सभी 100 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव है. वहीं, रविवार को और 12 लोगों का सैंपल रांची भेजा गया है. इसमें दो मृतक का भी सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया है. रविवार को गुमला से तीन, डुमरी से छह, कामडारा से दो व सिसई प्रखंड से एक व्यक्ति का सैंपल भेजा गया है. वहीं, मृत जिन दो लोगों का सैंपल भेजा गया है, वे लोग गुमला शहर के निवासी हैं और बीमारी के कारण इनकी मौत हुई है.

Also Read: रांची से मिले 6 नये कोरोना पॉजिटिव मामले, झारखंड में संक्रमितों की संख्या हुई 73

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को डुमरी, कामडारा व सिसई प्रखंड के जिन लोगों का सैंपल लिया गया है. उन सभी को एंबुलेंस से गुमला सदर अस्पताल लाया गया था. सैंपल लेने के बाद सभी लोगों के पुन: एंबुलेंस से वापस उनके घर भेजा गया है. जानकारी के अनुसार, गुमला सदर अस्पताल के एक स्वास्थ्यकर्मी का रिपोर्ट भेजा गया था. जांच के बाद उसका रिपोर्ट निगेटिव आया है. वहीं, गुमला के एक पत्रकार का भी रिपोर्ट निगेटिव आया है. साथ ही एक पूर्व अधिकारी से मिले गुमला के एक ही परिवार के सभी सदस्यों का रिपोर्ट भी निगेटिव है. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, 18 अप्रैल तक जितनी भी रिपोर्ट भेजा गया है. सभी का निगेटिव आया है. इधर, गुमला से जो सैंपल भेजा गया है. उसका रिपोर्ट आने में देरी हो रही है.

Also Read: हिंदपीढ़ी से लोहरदगा पहुंचे 7 लोग मामले में कुड़ू थानेदार पर कार्रवाई, हुआ ट्रांसफर

रांची से पहुंचा युवक क्वारेंटाइन हुआ

गुमला शहर से 20 किमी दूर एक गांव में एक युवक दो दिन पहले पहुंचा. युवक उसी गांव का निवासी है. चूंकि अभी हिंदपीढ़ी हॉटस्पॉट बना हुआ है. इसलिए गांव के लोग संशय में थे और युवक को गांव में नहीं रहने दे रहे थे, जिससे गांव में लोगों का आक्रोश था. इसकी जानकारी गुमला पुलिस को हुई, तो शनिवार की देर रात को पुलिस गांव पहुंची और लोगों को समझाया. साथ ही रांची से गांव पहुंचे युवक को गुमला भेजकर सैंपल लिया गया और उसे 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया.

Next Article

Exit mobile version