गणतंत्र दिवस को लेकर गुमला पुलिस अलर्ट, होटलों में हुई छापामारी

गणतंत्र दिवस को लेकर गुमला सदर थाना की पुलिस अलर्ट है. पुलिस हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है.गुमला शहर के होटलों में ठहरने वाले लोगों के संबंध में भी पुलिस पूरी जानकारी जमा की है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2022 1:35 PM

गुमला : गणतंत्र दिवस को लेकर गुमला सदर थाना की पुलिस अलर्ट है. पुलिस हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है.गुमला शहर के होटलों में ठहरने वाले लोगों के संबंध में भी पुलिस पूरी जानकारी जमा की है.गुमला सदर थाना के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने पुलिस बल के साथ गुमला शहर के विभिन्न होटलों की जांच की. होटल के रजिस्टर की जांच करते हुए होटल में ठहरे लोगों के संबंध में जानकारी ली.

होटल मालिकों से बात कर ठहरने वाले लोगों के बारे में भी पूछताछ की. थाना प्रभारी ने सभी होटल संचालकों को निर्देश देते हुए कहा है कि अगर होटल में कोई भी गलत धंधा होता है, तो सीधी कार्रवाई होगी और जेल जाना पड़ेगा. थानेदार ने जांच के दौरान होटल में ठहरे कई अनजान लोगों के कमरे में पहुंचकर जांच भी की.

थाना प्रभारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर एसपी के निर्देश पर सभी लॉज व रेस्टूरेंटस सहित धर्मशाला में गुमला पुलिस द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया. इस निमित्त शहर के लोहरदगा रोड स्थित जयपुर रेस्टूरेंट, पटेल चौक होटल की जांच की गयी. उसके बाद पटेल चौक स्थित निप्र रेस्ट हाउस की जांच की गयी. जहां रुके हुए सभी यात्रियों का आधार कार्ड की जांच की. थानेदार ने कहा कि गणतंत्र दिवस नजदीक है. इस बीच किसी अनहोनी की आशंका को लेकर अभियान चलाया गया है.

प्रतिरोध दिवस को लेकर अलर्ट :

भाकपा माओवादी प्रतिरोध दिवस मना रहा है. इसलिए गुमला पुलिस प्रतिरोध दिवस को भी लेकर अलर्ट है. हर हर बिंदु व गतिविधि पर पुलिस नजर रखे हुए हैं. चूंकि गुमला घोर नक्सल प्रभावित जिला है. हाल में दो घटना घट चुकी है. इसलिए पुलिस पहले से किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए तैयार है.

Next Article

Exit mobile version