गुमला : गुमला जिले में 75वां गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. गणतंत्र दिवस के दिन जिले के सभी सरकारी कार्यालयों व संस्थानों, शैक्षणिक संस्थानों और चौक-चौराहों पर झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी जायेगी. गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह परमवीर अलबर्ट एक्का (पीएइ) स्टेडियम में होगा, जहां उपायुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी झंडोत्तोलन करेंगे. इस दौरान सशस्त्र बल के जवानों व विभिन्न स्कूलों के एनसीसी कैडेटों द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत किये जायेंगे तथा घोष दल द्वारा बैंड की प्रस्तुती दी जायेगी.
झंडोत्तोलन के बाद विभिन्न सरकारी विभागों व शैक्षणिक संस्थानों द्वारा झांकी प्रस्तुत की जायेंगी. इसके बाद खेलकूद प्रतियोगिता होंगी. समारोह के बीच में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले जिला, प्रखंड व पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा. झंडोत्तोलन से पूर्व गुमला शहर में विभिन्न स्थलों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित किया जायेगा. इधर, गणतंत्र दिवस की तैयारियों के निमित जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय में प्रमुख कार्यालयों में झंडोत्तोलन व शहीद स्मारकों पर पुष्पार्चन का समय निर्धारित किया गया है.
शहीद स्मारक (टावर चौक) 8.30 बजे
शहीद स्मारक (कचहरी रोड) 8.40 बजे
भगवान बिरसा मुंडा प्रतिमा (एग्रो पार्क) 8.50 बजे
इन स्थानों पर होगा झंडोत्तोलन
उपायुक्त आवासीय कार्यालय 8.25 बजे
परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम 9.00 बजे
उपायुक्त कार्यालय गुमला 10.00 बजे
पुलिस अधीक्षक कार्यालय 10.05 बजे
उपविकास आयुक्त कार्यालय 10.10 बजे
अनुमंडल कार्यालय गुमला 10.20 बजे
जिला परिषद गुमला 10.30 बजे
वन प्रमंडल कार्यालय गुमला 10.40 बजे
गृहरक्षा वाहिनी कार्यालय गुमला 10.45 बजे
पुलिस लाइन चंदाली 11.15 बजे