वज्रपात से सेवानिवृत्त कर्मी की मौत

वज्रपात से सेवानिवृत्त कर्मी की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2025 10:14 PM

टोटो. गुमला प्रखंड स्थित टोटो थाना के सकरपुर गम्हरिया कुराग गांव निवासी भूमि सुधार विभाग से सेवानिवृत्त कर्मी रतिया उरांव (65) की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. वज्रपात की चपेट में आने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम चार बजे वह अपने टीवीएस मोपेड में सवार होकर गांव की ओर गये थे, जहां देर शाम लौटने के क्रम में आंजन नहर के समीप बारिश के साथ वज्रपात होने से उसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि लगभग दो वर्ष पूर्व वे भूमि सुधार विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे.

बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती 23 अप्रैल को

गुमला. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ गुमला की बैठक बाबू वीर कुंवर सिंह स्मृति भवन में जग नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 23 अप्रैल को बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि बीते दिनों समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा महाराणा सांगा के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी के लिए घोर निंदा की. महासंघ की अगली बैठक 16 अप्रैल को रखी गयी है. मौके पर विजय बहादुर सिंह, सिकंदर सिंह, सुरेश कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार सिंह, मनमोहन सिंह, सूरजदेव सिंह, मनीष कुमार सिंह, योगेंद्र सिंह, शंकर सिंह, संदीप सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है