आरकेडी कंपनी के वाहनों को रोका, जीएम के आश्वासन के बाद छोड़ा
पानी सप्लाई वाली पाइप तोड़ने से आक्रोशित थे ग्रामीण
पानी सप्लाई वाली पाइप लाइन तोड़ने से आक्रोशित थे ग्रामीण
भरनो.
भरनो प्रखंड के ब्लॉक चौक के समीप सड़क निर्माण कराने वाली आरकेडी कंपनी द्वारा सड़क बनाने के दौरान पानी सप्लाई वाली पाइप लाइन तोड़ने के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आरकेडी के कई वाहनों को रोक दिया. मौके पर मौजूद जिप अध्यक्ष सह भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष किरण माला बड़ा ने इस मामले से उपायुक्त को फोन कर अवगत कराया. उपायुक्त ने जल्द इसका समाधान करवाने की बात कही. इधर, ग्रामीणों ने कहा कि जब तक पाइप को नहीं बनाया जायेगा, तब तक हम सड़क से नहीं हटेंगे. इस मामले को लेकर 10 दिन पूर्व ही कंपनी द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया था कि दो दिनों के अंदर इसे ठीक कर लिया जायेगा. परंतु कंपनी द्वारा टूटे पाइप को खोद कर बाहर निकाल दिया और पाइप नहीं मिलने के कारण पिछले 10 दिनों से खोद कर छोड़ दिया गया है. इसको लेकर शुक्रवार को ग्रामीण जुटे हैं और जब तक पाइप को ठीक नही किया जायेगा, तब तक यहां से नही हटने की बात कर रहे थे. इधर, आरकेडी कंपनी के जीएम संदीप सिंह उक्त स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाया और दो दिनों के अंदर ठीक कर लेने का आश्वासन दिया तथा अभी दो दिनों तक घर-घर टैंकर से पानी पहुंचाने की बात कही. इसके बाद ग्रामीण मान गये. मौके पर थानेदार अरविंद कुमार, शिव केसरी, सरोज केसरी, सुदामा केसरी, श्रीकांत केसरी, आशीष केसरी, अजीत केसरी, अमित गुप्ता, राजू केसरी, सचिन केसरी, मुरारी केसरी, शंभू केसरी, मुन्ना शाही, भगवती केसरी, संतोष केसरी, विकास केसरी,अनिमा बड़ा, सुनीता केसरी, पदमुन्नी देवी, रौशन केसरी, भारत भूषण केसरी, नीरज केसरी, प्रमोद केसरी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है