Loading election data...

झारखंड: गुमला में सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, 14 लोग घायल

गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के कुरुमगढ़ पुल के समीप गुरुवार को बस व ऑटो में सीधी भिड़ंत हो गयी. इससे ऑटो सवार एक युवक व एक महिला की घटना स्थल पर मौत हो गयी. दोनों की पहचान नहीं हुई है. 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

By Guru Swarup Mishra | November 23, 2023 7:11 PM
an image

गुमला, दुर्जय पासवान: गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के कुरुमगढ़ पुल के समीप गुरुवार को बस व ऑटो में सीधी भिड़ंत हो गयी. इससे ऑटो सवार एक युवक व एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो सकी है. इस हादसे में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे के बाद सभी घायलों को चैनपुर सीएचसी लाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार के बाद गुमला रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार सभी लोग ऑटो में सवार होकर चैनपुर से अपने घर कुरूमढ़ जा रहे थे. इसी दौरान पुल के समीप सड़क हादसे के शिकार हो गए.

ऑटो सवार महिला-पुरुष की घटनास्थल पर मौत

झारखंड के गुमला जिले में गुरुवार को बस और ऑटो में सीधी टक्कर हो गयी. इससे दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इनमें एक पुरुष व एक महिला शामिल है. इनकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है. इस हादसे में 14 लोग घायल हो गए हैं. सड़क हादसा गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के कुरुमगढ़ पुल के समीप का है. ऑटो में सवार एक युवक व एक महिला की घटनाॉस्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार होकर लोग चैनपुर से अपने घर कुरूमढ़ जा रहे थे. इसी दौरान पुल के समीप बस से सीधी टक्कर हो गयी.

Also Read: झारखंड: विकसित भारत संकल्प यात्रा के बहाने राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना

घायलों को किया गया गुमला रेफर

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटना की जानकारी होने पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा गया. इधर, सभी घायलों को चैनपुर सीएचसी लाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद गुमला रेफर कर दिया गया.

Also Read: झारखंड: नाबालिग प्रेमिका का कराया गर्भपात, पुलिस ने प्रेमी और झोलाछाप डॉक्टर को भेजा जेल

घायलों में ये हैं शामिल

घायलों में मंजू देवी, तुलसी उरांव, दुर्गावती देवी, संगीता देवी, अनिमा कुमारी, पूनम मिंज, साफिरा देवी, मार्था लकड़ा, ज्योति मिंज शामिल हैं.

Also Read: झारखंड: गिरिडीह के कुंदन की रातोंरात बदल गयी किस्मत, ऐसे बन गया करोड़पति, जीत के जश्न पर दी ये नसीहत

Exit mobile version