Road Accident: रांची से नेतरहाट घूमने गये युवकों की कार खाई में गिरी, दो की मौत, चार घायल

Road Accident: रांची से नेतरहाट घूमने गये युवकों की कार 100 फीट नीचे खाई में गिर गयी. जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर गुमला रेफर कर दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2023 1:15 PM
an image

गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्र स्थित नेतरहाट घाटी के मिलिट्री मोड़ में रांची से नेतरहाट जा रही कार अनियंत्रित होकर 100 फीट नीचे खाई में गिर गयी. जिससे कार में सवार धनबाद निवासी दो लोगों की मौत हो गई. शिवम सत्यम 19 वर्ष एवं आरजू बोस 19 वर्ष की मौके पर की मौत हो गयी. जबकि कार में सवार ऋषभ कुमार लोहरदगा कुडू, करण मंडल धनबाद, राहुल शर्मा बलिया उत्तर प्रदेश व प्रीतम रजक धनबाद गंभीर रूप से घायल है.

घटना की सूचना पर बिशुनपुर पुलिस एवं गुरदरी पुलिस घटनास्थल पहुंचकर रेस्क्यू करते हुए चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सभी को बाहर निकाला. जिसके उपरांत घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर के बेहतर इलाज के लिए सदर गुमला रेफर कर दिया गया. मृतक युवकों को गुरदरी पुलिस द्वारा पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर गुमला भेजा गया. हालांकि घटना कैसे हुई. इसकी जानकारी कार सवार घायलों द्वारा नहीं बतायी गयी है.

समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो बढ़ सकती थी मृतकों की संख्या

कार खाई में गिरने की सूचना जैसे बिशुनपुर पुलिस को मिली. बिना देर किये थाना प्रभारी सदानंद सिंह, गुरदरी थाना प्रभारी कुंदन कुमार, एसआई अंकु कुमार, सुरेंद्र कुमार, बिरूदेव कुमार, अनिल मंडल, राजेश कुमार तिवारी सहित अन्य लोग घटनास्थल पहुंचे और अविलंब रस्सी व स्ट्रेचर के सहारे रेस्क्यू कर गाड़ी में फंसे चार युवकों को बाहर निकाला. इस रेस्क्यू में पुलिस को लगभग चार घंटे का समय लगा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस अगर समय पर नहीं पहुंचती मृतकों की संख्या बढ़ सकती थी.

Also Read: हजारीबाग के केरेडारी में टीएसपीसी नक्सली संगठन ने चिपकाया पोस्टर, गांव में दहशत का माहौल

Exit mobile version