झारखंड: बेटी की मौत पर ओडिशा से घर लौट रहे पिता की सड़क हादसे में मौत, ट्रक से टकरा गयी तेज रफ्तार बाइक

गुमला जिले के स्टेट हाइवे पर कामडारा थाना क्षेत्र अंतर्गत पानी प्लांट के समीप गिट्टी लोडेड ट्रक में जाकर एक बाइक सवार टकरा गया. इसके कारण बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक जगन तोपनो ओडिशा से अपने घर लौट रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2023 9:49 PM
an image

गुमला: झारखंड के गुमला जिले के कामडारा में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पुलिस ने उसके शव को बरामद कर लिया है. शुक्रवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. बताया जा रहा है कि मृतक बाइक से ओडिशा से गुमला अपने गांव लौट रहा था. बेटी की मौत की सूचना पर मृतक घर लौट रहा था, ताकि अंतिम संस्कार में शामिल हो सके. इसी दौरान वह सड़क हादसे का शिकार हो गया. तेज रफ्तार बाइक जाकर ट्रक से टकरा गयी. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

ट्रक से टकरा गया था तेज रफ्तार बाइक सवार मृतक

गुमला जिले के स्टेट हाइवे पर कामडारा थाना क्षेत्र अंतर्गत पानी प्लांट के समीप गिट्टी लोडेड ट्रक में जाकर एक बाइक सवार टकरा गया. इसके कारण बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जगन तोपनो (उम्र 40 वर्ष) अपनी बाइक (OD 23 -4338) से कामडारा थाना क्षेत्र के बोंगदा टंगरा टोली अपने गांव आ रहा था. इसी क्रम में ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. तेज रफ्तार होने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

Also Read: झारखंड के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा, हेमंत कैबिनेट ने लगायी इन प्रस्तावों पर मुहर

मृतक ओडिशा में रहकर करता था काम

बताया जा रहा है कि मृतक ओडिशा में रहकर काम करता था. गुरुवार को उसकी बारह साल की बेटी की मौत गांव में हो गयी थी. बेटी की मौत की सूचना पर पिता बाइक से घर बोंगदा अंतिम संस्कार में भाग लेने जा रहा था. इसी क्रम में सड़क हादसे का शिकार हो गया. कामडारा पुलिस ने शव को बरामद कर थाने में रख लिया है. शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम के लिये गुमला भेजा जायेगा.

Also Read: झारखंड: नक्सल सरेंडर पॉलिसी ‘नयी दिशा’ से हुआ प्रभावित, JJMP के एरिया कमांडर सत्येंद्र उरांव ने किया सरेंडर

Exit mobile version