Loading election data...

गुमला : आठ माह में सड़क हादसे में 114 लोगों की मौत, 59 घायल

उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में जनवरी से सितंबर माह में हुई सड़क दुर्घटनाओं एवं उनके कारणों की विस्तृत समीक्षा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2022 1:33 PM

गुमला: उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में जनवरी से सितंबर माह में हुई सड़क दुर्घटनाओं एवं उनके कारणों की विस्तृत समीक्षा की गयी. विगत वर्ष 2021 में जनवरी से सितंबर तक 159 सड़क दुर्घटना के मामले सामने आये थे. जिसमें 143 लोगों की अकास्मिक मृत्यु हो गयी थी. 26 लोग घायल हुए थे. जबकि इस वित्तीय वर्ष 2022 में जनवरी से माह अगस्त तक में 142 सड़क दुर्घटना के मामले सामने आये.

जिसमें 114 लोगों की मृत्यु हो गयी है. 59 लोग घायल हुए है. पिछले वर्ष की तुलना में होने वाली दुर्घटना एवं मृत्यु दर में कमी हुई है. उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता राजकीय पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल खूंटी एवं स्टेट हाइवे ऑथोरिटी ऑफ झारखंड, एनएचएआइ गुमला, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग सभी को निर्देश दिया गाया कि जिन सड़कों पर साइनेज बोर्ड नहीं लगाया गया है.

वैसे स्थानों पर साइनेज बोर्ड जल्द से जल्द लगाया जाये. रोड के किनारे जिन स्थानों पर रोड टर्निंग हो. वैसे स्थानों से झाड़ियों को हटाया जाय. घाघरा एवं पालकोट थाना के अंतर्गत में अत्यधिक सड़क दुर्घटना हो रही है. इससे रोकने के लिए कैट्स आई, साईनेज बोर्ड एवं डेलिनेटर लगाने का निर्देश दिया गया. जेब्रा क्रॉसिंग वाले स्थानों पर कैट साईनेज एवं डेलिनेटर लगाने का भी निर्देश दिया गया. गुमला जिला के सभी रोड में वाइट मार्किंग करने को कहा गया.

ट्रिपल राइडिंग वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्ति को ब्रेथ एनालाइजर के द्वारा जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. सड़क दुर्घटना के तहत हिट एंड रन मामले में मिलने वाले मुआवजा राशि का भुगतान ससमय करने का निर्देश दिया. 15 नवंबर को उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा, जिनके द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान को विद्यालयों में सफल बनाया गया है.

इस क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षक, विद्यार्थी व कर्मी को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा. साथ ही सभी विद्यालयों में परिवहन मित्र बनाने का निर्देश दिया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बिना हेलमेट वाहन चालकों, स्पीड ड्राइव वाहन चालकों से जनवरी 2022 से सितंबर 2022 में 473 लाइसेंस को तीन महीने के लिए निलंबित किया गया है. लाइसेंस निलंबित लगातार गुमला जिला में हो रही है.

Next Article

Exit mobile version