Loading election data...

Jharkhand news: गुमला में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो ने आटो को मारी टक्कर, वृद्ध समेत बच्चे की मौत, 8 घायल

jharkhand news: लोहरदगा-गुमला मार्ग पर खटवा नदी के पास सड़क दुर्घटना में वृद्ध समेत एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि 8 लोग घायल हो गये. बोलेरो ने टेंपो को जोरदार टक्कर मारी. मृतक और घायल सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2021 8:48 PM

Jharkhand news: गुमला शहर से पांच किमी दूर लोहरदगा-गुमला मार्ग पर खटवा नदी के समीप शुक्रवार की शाम भीषण सड़क हादसा हुआ है. बोलेरो ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में ऑटो में सवार एक ही परिवार वृद्ध व्यक्ति सीताराम उरांव (70 वर्ष) और तीन वर्ष का मासूम बच्चा अभिषेक उरांव की मौत हो गयी. जबकि हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतक व सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं. ये लोग गुमला शहर से छह किमी दूर बम्हनी गांव के रहने वाले हैं. सभी लोग शुक्रवार की सुबह मरखी में भाग लेने गुमला प्रखंड के चुगलू गांव गये थे. मरखी में शामिल होकर देर शाम को अपने गांव बम्हनी लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.

इस प्रकार हुआ हादसा

शाम का वक्त था. ठंड तेज थी. कनकनी हवा चल रही थी. मृतक सीताराम, अभिषेक व अन्य घायल लोग एक ऑटो पर सवार थे. ये लोग ऑटो में बैठकर चुगलू गांव से बम्हनी गांव आ रहे थे. तभी खटवा नदी पुल के समीप गुमला से घाघरा की ओर जा रही बोलेरो गाड़ी ने ऑटो को सामने से जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे ऑटो में बैठे सभी लोग सड़क में गिर गये. इस हादसे में वृद्ध और एक बच्चे को गंभीर चोट आयी. इस दौरान जहां वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बच्चे की मौत अस्पताल पहुंचने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी.

अभिषेक को नहीं बचा पाये

जिस समय हादसा हुआ. उस समय पूर्व मुखिया अमित एक्का उसी रास्ते से गुजर रहे थे. हादसे के बाद वे रूक गये. घायलों की मदद की. तीन वर्षीय अभिषेक उरांव को गंभीर चोट थी. अमित ने बिना देर किये उसे गोद में उठा लिया और अपनी गाड़ी से उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. लेकिन, इलाज के दौरान अभिषेक की मौत हो गयी. डॉक्टर के अनुसार, अभिषेक के सर पर गंभीर चोट लगी थी, जबकि वृद्ध सीताराम उरांव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी.

Also Read: Jharkhand News: 1971 के भारत-पाक युद्ध के वीर शहीदों के सम्मान में रक्तदान, वीर सैनिकों को किया सम्मानित
मृतक व घायलों के नाम

मृतकों में बम्हनी गांव के सीताराम उरांव (70 वर्ष) व तीन वर्ष के बच्चा अभिषेक उरांव है. वहीं, घायल में मारवाड़ी उरांव (35 वर्ष), जयमनी उरांव (35 वर्ष), सरिता उरांव (50 वर्ष), मंगरी उरांव (60 वर्ष), शनिचरवा उरांव (60 वर्ष), मंगरा उरांव (40 वर्ष), काले उरांव (35 वर्ष), दो वर्षीय निशा उरांव है.

अस्पताल में उमड़ी भीड़

सड़क दुर्घटना की सूचना पर सैंकड़ों लोग अस्पताल पहुंचे. भाजपा, झामुमो के नेताओं ने घायलों के इलाज में मदद की. गांव के लोग भी पहुंचे. पूरा अस्पताल रोने की आवाज से गूंज रहा था. मासूम अभिषेक के शव को देखकर सबसे ज्यादा लोग रो रहे थे.

रिपोर्ट: जगरनाथ/अंकित, गुमला.

Next Article

Exit mobile version