15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो ने टेंपो को मारी टक्कर, एक वृद्ध व मासूम की मौत

गुमला शहर से पांच किमी दूर लोहरदगा-गुमला मार्ग पर खटवा नदी के समीप शुक्रवार की शाम 6.18 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ है. बोलेरो ने टेंपो सवार एक ही परिवार के लोगों को जोरदार धक्का मारा.

गुमला : गुमला शहर से पांच किमी दूर लोहरदगा-गुमला मार्ग पर खटवा नदी के समीप शुक्रवार की शाम 6.18 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ है. बोलेरो ने टेंपो सवार एक ही परिवार के लोगों को जोरदार धक्का मारा. इस हादसे में बम्हनी गांव के सबसे वृद्ध व्यक्ति सीताराम उरांव (70 वर्ष) व तीन वर्ष के मासूम बच्चा अभिषेक उरांव की मौत हो गयी. जबकि हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

घायलों का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतक व सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं. ये लोग गुमला शहर से छह किमी दूर बम्हनी गांव के रहने वाले हैं. सभी लोग शुक्रवार की सुबह को मरखी में भाग लेने गुमला प्रखंड के चुगलू गांव गये थे. मरखी में शामिल होकर देर शाम को अपने गांव बम्हनी लौट रहे थे. तभी यह हादसा हुआ.

इस प्रकार हादसा हुआ :

शाम का वक्त था. ठंड तेज थी. कनकनी हवा चल रही थी. मृतक सीताराम, अभिषेक व अन्य घायल लोग एक टेंपो पर सवार थे. ये लोग टेंपो में बैठ कर चुगलू गांव से बम्हनी गांव आ रहे थे. तभी खटवा नदी पुल के समीप गुमला से घाघरा की ओर जा रही बोलेरो गाड़ी ने टेंपो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे टेंपो में बैठे सभी लोग सड़क में फेंका गये. सड़क पर इधर-उधर सभी लोग गिरे पड़े हुए थे और बचाने के लिए चिल्लाने लगे. जो लोग मामूली रूप से घायल थे. वे दूसरे घायलों को उठाने में लगे हुए थे. स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल लाया गया.

अभिषेक को नहीं बचा पाये :

जिस समय हादसा हुआ. उस समय पूर्व मुखिया अमित एक्का उसी रास्ते से गुजर रहे थे. हादसे के बाद वे रूक गये. घायलों की मदद की. तीन वर्षीय अभिषेक उरांव को गंभीर चोट थी. अमित ने बिना देर किये उसे गोद में उठा लिया और अपनी गाड़ी से उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. परंतु अस्पताल पहुंचने के बाद इलाज के दौरान अभिषेक की मौत हो गयी. डॉक्टर के अनुसार अभिषेक के माथे पर गंभीर चोट थी. जबकि वृद्ध सीताराम उरांव की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी.

मृतक व घायलों के नाम :

मृतकों में बम्हनी गांव के सीताराम उरांव (70 वर्ष) व तीन वर्ष के बच्चा अभिषेक उरांव है. वहीं घायल में मारवाड़ी उरांव (35 वर्ष), जयमनी उरांव (35 वर्ष), सरिता उरांव (50 वर्ष), मंगरी उरांव (60 वर्ष), शनिचरवा उरांव (60 वर्ष), मंगरा उरांव (40 वर्ष), काले उरांव (35 वर्ष), दो वर्षीय निशा उरांव है.

अस्पताल में उमड़ी भीड़ :

घटना की सूचना पर सैंकड़ों लोग अस्पताल पहुंचे. भाजपा, झामुमो के नेताओं ने घायलों के इलाज में मदद की. गांव के लोग भी पहुंचे. पूरा अस्पताल रोने की आवाज से गूंज रहा था. मासूम अभिषेक के शव को देख कर सबसे ज्यादा लोग रो रहे थे.

इधर, घाघरा में वृद्ध की हादसे में मौत :

घाघरा. प्रखंड के टोटांबी केउंदटोली गांव के समीप सड़क हादसे में बंधन उरांव (65 वर्ष) की मौत हो गयी. पुत्र तेंबा उरांव ने बताया कि उसके पिता बंधन पैदल अपने घर जा रहे थे. तभी अज्ञात बाइक ने धक्का मार दिया. अस्पताल लाने के दौरान बंधन की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें